IPL 2025: आईपीएल की शुरुआत से ठीक पहले गुजरात टाइटंस में हुआ बड़ा बदलाव, अब इनके पास आई फ्रेंचाइजी की कमान

Torrent Group acquisition of 67 percent stake in Gujarat Titans: अहमदाबाद स्थित टोरेंट ग्रुप ने सोमवार को बताया कि उसने आईपीएल 2025 सीजन की शुरुआत से पहले आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स में 67 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
IPL 2025: आईपीएल की शुरुआत से ठीक पहले गुजरात टाइटंस में हुआ बड़ा बदलाव, अब इनके पास आई फ्रेंचाइजी की कमान
Gujarat Titans: आईपीएल की शुरुआत से ठीक पहले गुजरात टाइटंस में हुआ बड़ा बदलाव

Torrent Group 67 percent stake in Gujarat Titans: अहमदाबाद स्थित टोरेंट ग्रुप ने सोमवार को बताया कि उसने आईपीएल 2025 सीजन की शुरुआत से पहले आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स में 67 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. टोरेंट ने इरेलिया स्पोर्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से गुजरात की 67 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. वर्तमान में निजी इक्विटी फंड सीवीसी- इरेलिया स्पोर्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को मैनेज करती हैं. इस डील को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सहित सभी आवश्यक मंजूरी मिल गई है. टोरेंट ने इस डील को लेकर एक बयान में कहा कि इन शर्तों को पूरा करने के साथ, अधिग्रहण अब सफलतापूर्वक पूरा हो गया है.

रिपोर्ट की मानें तो ग्रुप ने अपने बयान में बताया "लेन-देन के हिस्से के रूप में, इरेलिया, जिसको सीवीसी मैनेज करती है, फ्रेंचाइज़ी के साथ 33 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ अपना जुड़ाव बनाए रखेगी." हालांकि, इस सौदे के वित्तीय विवरण सामने नहीं आया है. टोरेंट ने 12 फरवरी को सौदे के लिए निश्चित समझौतों पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की थी.

जानें कौन है किस फ्रेंचाइजी का मालिक

यह अधिग्रहण दिखाता है कि भारत में स्पोर्ट्स किस तेजी के साथ बढ़ रहा है. टोरेंट आईपीएल में प्रवेश करने वाला नवीनतम कॉर्पोरेट है. बता दें, आईपीएल में वर्तमान में 10 टीमें हैं, जिनमें से प्रत्येक का नाम देश के एक अलग शहर या क्षेत्र के नाम पर रखा गया है. इनका स्वामित्व बड़े भारतीय समूहों (रिलायंस इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू ग्रुप, जीएमआर ग्रुप, आरपी संजीव गोयनका ग्रुप), बहुराष्ट्रीय कंपनियों (यूनाइटेड स्पिरिट्स के माध्यम से डियाजियो पीएलसी), प्रमुख अल्ट्रा-एचएनआई के पारिवारिक कार्यालयों और यहां तक ​​कि निजी इक्विटी निवेशकों (सीवीसी कैपिटल) जैसे समूहों के पास है.

Advertisement

सबसे अमीर भारतीय मुकेश अंबानी की रिलायंस, मुंबई इंडियंस की मालिक है, जबकि एन श्रीनिवासन और इंडिया सीमेंट्स का परिवार चेन्नई सुपर किंग्स का मालिक है. संजीव गोयनका का आरपीएसजी ग्रुप लखनऊ सुपर जायंट्स का मालिक है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स का स्वामित्व जीआरएम ग्रुप एंटिटीज और जेएसडब्ल्यू ग्रुप (50 प्रतिशत प्रत्येक) के पास है.

Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद का स्वामित्व सन ग्रुप के पास है, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्वामित्व यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के पास है और पंजाब किंग्स का स्वामित्व मोहित बर्मन (डाबर) (48 प्रतिशत), नेस वाडिया (वाडिया ग्रुप) 23 प्रतिशत, प्रीति जिंटा (23 प्रतिशत) और करण पॉल (एपीजे सुरेंद्र ग्रुप) (6 प्रतिशत) के पास है.

Advertisement

सुपरस्टार शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौर खान का गौरी खान फैमिली ट्रस्ट (55 फीसदी) और जूही चावला और जय मेहता का मेहता ग्रुप (45 फीसदी) कोलकाता नाइट राइडर्स की मालिक है.  सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स ने 2021 में 5,600 करोड़ रुपये में गुजरात टाइटन्स फ्रेंचाइजी का अधिग्रहण किया था। यह अपने पहले सीज़न में आईपीएल जीतने वाली दूसरी टीम थी.

Advertisement

टोरेंट ने इस डील को लेकर कहा,"आईपीएल इतिहास की सबसे युवा और सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक, गुजरात टाइटन्स को अब बड़े पैमाने के व्यवसायों के निर्माण और प्रबंधन में टोरेंट की व्यापक विशेषज्ञता से लाभ मिलेगा. टीम संचालन, प्रशंसक जुड़ाव और वाणिज्यिक विकास को मजबूत करने पर ध्यान देने के साथ, अधिग्रहण फ्रेंचाइजी के लिए एक रोमांचक भविष्य के लिए मंच तैयार करता है."

टोरेंट ग्रुप की नींव यूएन मेहता ने टोरेंट फार्मा के रूप में रखी थी. तब से, सुधीर और समीर मेहता ने फार्मा व्यवसाय बढ़ाया और बिजली और गैस वितरण क्षेत्रों में विविधता लाई. हाल के सालों में समूह ने गुजरात टाइटन्स के अधिग्रहण के अलावा इलेक्ट्रिकल और डायग्नोस्टिक क्षेत्रों में विस्तार करने के अपने इरादे की घोषणा की है. पिछले पांच सालों में ग्रुप मार्केट कैप में प्रति वर्ष 33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और लगभग 2 लाख करोड़ रुपये हो गई है.

बता दें, गुरजार टाइटंस ने 2022 में लीग का पहला सीजन खेला था और उस सीजन टीम विजेता रही थी. टीम 2023 में भी लीग के फाइनल में पहुंची थी. लेकिन 2024 में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. आईपीएल 2025 में गुजरात की कोशिश होगी कि वह शुभमन गिल की अगुवाई में खिताब अपने नाम करें.

IPL 2025 के लिए गुजरात टाइटंस का स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, बी साई सुदर्शन, शाहरुख खान, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल तेवतिया, राशिद खान, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, मानव सुथार, वाशिंगटन सुंदर, गेराल्ड कोएट्जी, मोहम्मद अरशद खान, गुरनूर सिंह बराड़, शेरफेन रदरफोर्ड, आर साई किशोर, इशांत शर्मा, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया.

यह भी पढ़ें: "मैं यही देखता हूं..." सौरव गांगुली ने वर्ल्ड क्रिकेट के इस खिलाड़ी को बताया सबसे शानदार कप्तान

यह भी पढ़ें: IPL 2025: "मेरे लिए टफ चैलेंज..." स्टार्क या अफरीदी नहीं बल्कि विराट कोहली ने बताया इस गेंदबाज का सामना करना है 'मुश्किल'

Featured Video Of The Day
Sunita Williams Return To Earth से पहले Astronaut ने 9 Months क्या-क्या किया? । Butch Wilmore | nasa
Topics mentioned in this article