IPL 2025: 'कोहली की बैटिंग में यह बड़ा बदलाव बॉलरों के लिए बड़ा चैलेंज,' गावस्कर का 'किंग' के बारे में बड़ा बयान

Virat Kohli: विराट कोहली इन दिनों में बैटिंग में एकदम बदले-बदले दिख रहे हैं. और गावस्कर ने बताया है कि ऐसा क्यों हुआ है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Indian Premier League 2025: कोहली एकदम बदले-बदले से दिखाई पड़ रहे हैं
नई दिल्ली:

Sunil Gavaskar on Vijrat: भारतीय पूर्व पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की बैटिंग   एकदम से तूफानी हो गई है. वह एकदम से बदले-बदले दिखाई पड़ रहे हैं. और अब महान गावस्कर ने इस पर रोशनी डालते हुए कोहली की तारीफ की है. सनी ने कहा है पारी के शुरुआती हिस्से में शॉट खेलने की रणनीति ने पूर्व   कप्तान को प्रतिद्वंद्वी गेंदबाजों के लिए एक बड़ा चैलेंज बना दिया है. हालिया मैच में कोहली (67) और कप्तान रजत पाटीदार (64) ने मिल कर मुंबई के बॉलरों की जमकर धुलाई की थी. इससे RCB ने 5 विकेट पर 221 का विशाल स्कोर खड़ा किया था. कोहली ने 42 गेंदों पर 67 रन की पारी खेली थी.

Virat Kohli: विराट कोहली ने वर्ल्ड क्रिकेट में मचाया तहलका, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज

गावस्कर जियो-स्टार पर कमेंट्री के दौरान बोले, 'पिछले करीब डेढ़ साल से भी ज्यादा के सीजन में बड़ा अंतर विराट कोहली के इरादे का रहा है. इस दौरान वह हवाई शॉट काफी जल्द ही खेलना शुरू कर दे रहे हैं. पहले वे ये लॉफ्टेड शॉट पारी के आखिरी दौर में खेलते थे. लेकिन अब वह पहली ही गेंद से जोखिम उठा रहे हैं.'

उन्होंने कहा, 'पहले गेंदबाज कोहली के ड्राइव और फ्लिक्स के लिए तैयार रहते थे, लेकिन अब ये गेंदबाज उनके शॉटों को हवा में और अपने सिर के ऊपर से जाता देख रहे हैं. कोहली की इस बदली मनोदशा ने गेंदबाजों को पटरी से उतार दिया है.' वहीं, सनी ने मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा से अपने शॉटों को लेकर और सावधानी बरतने को कहा 

Advertisement

गावस्कर ने कहा, 'आपको आक्रामक होना पड़ता है और शुरुआती छह ओवरों में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने पड़ते हैं, लेकिन सही जोखिम चुनना बहुत ही अहम बात है,' वहीं, पूर्व ओपनर पिछले मैच से करीब तीन महीने बाद मैदान पर वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह के बारे में कहा कि और ज्यादा मैच खेलने के साथ ही उनमें सुधार होगा. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
JEE Main 2025 Result: Omprakash Behra बने AIR-1, 24 Students को 100 NTA स्कोर | JEE Results 2025