IPL 2025: केकेआर का मैच शिफ्ट होने की अफवाह जोरों पर थी, गांगुली ने साफ कर दी स्थिति

हाल ही में सौरव गांगुली के बड़े भाई और कैब के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने कुछ दिन पहले केकेआर का मैच शिफ्ट होने की बात कही थी

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
KKR vs LSG: केकेआर और लखनऊ के बीच मैच 6 अप्रैल को रामनवमी के दिन खेला जाना है
कोलकाता:

पूर्व भारतीय कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शनिवार को उन अटकलों को खारिज कर दिया कि छह अप्रैल (राम नवमी) को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच होने वाला आईपीएल मैच गुवाहाटी में शिफ्ट किया जाएगा. हालांकि, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. गांगुली ने यहां एक कार्यक्रम के इतर कहा,‘बस इंतजार करें और देखें कि आगे क्या होता है. क्या आपने कल कोलकाता पुलिस की पोस्ट देखी है? मुझे नहीं लगता कि मैच शिफ्ट किया जाएगा. और आईपीएल में मैं दिल्ली कैपिटल्स का समर्थन कर रहा हूं.'

इस बीच बोर्ड की शीर्ष परिषद की बैठक से इतर बोलते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि मैच को उचित सुरक्षा व्यवस्था के साथ योजना के अनुसार आगे बढ़ाने के लिए कोलकाता पुलिस के साथ चर्चा चल रही है. अधिकारी ने कहा, ‘कोलकाता पुलिस सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मैच के लिए अपनी तैनाती रणनीति पर काम कर रही है.'

पूर्व बीसीसीआई प्रमुख की टिप्पणी उनके बड़े भाई और बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली द्वारा सुरक्षा चिंताओं के कारण मैच को गुवाहाटी में स्थानांतरित करने के सुझाव के दो दिन बाद आई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
RJD पर कैसा दबाव बनाने के लिए Congress ने Lalu Yadav की इफ्तार पार्टी से दूरी बना ली?
Topics mentioned in this article