Indian Premier League: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का आगाज शनिवार से होने जा रहा है. कोलकाता और बेंगलुरु के बीच मुकाबले के साथ ही टूर्नामेंट की टोन तय हो जाएगी. और टोन तय हो जाएगी अपने-अपने ख्वावों की XI बनाने वाले करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों की. ये फैंस नियम न जान पाने के कारण अपना खासा नुकसान करा लेते हैं. खासतौर पर सब्स्टीट्यूट नियम को लेकर फैंस के बीच बहुत ही ज्यादा कन्फ्यूजन है भाई. वहीं, आगे बढ़ने से पहले आप नए नियम के बारे में बिल्कुल भी मत भूल जाना. चलिए पहले बात करते हैं इंपैक्ट प्लेयर के बारे में.
यह भी पढ़ें:
कहीं रद्द ना हो जाए IPL 2025 सीजन का पहला मुकाबला? सामने आई ये बड़ी वजह
कुछ ऐसे काम करता है इंपैक्ट प्लेयर नियम
जी हां, सपनों की इलेवन में इंपैक्ट प्लेयर को किसी ठीक दूसरे खिलाड़ी की तरह अपने प्रदर्शन के लिए अंक मिलते हैं. वहीं, सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी घोषित करने भर के लिए चार अंक अलग से और मिलते हैं. इसे सब्स्टीट्यूट बोनस भी कहा जाता है, लेकिन इस सीजन से एक और नया नियम लागू होने जा रहा है. अगर आपने इस नियम का ध्यान नहीं रखा, तो सब गड़बड़ा जाएगा.
अगर नहीं रखा इस नए नियम का ध्यान तो...
इस सीजन से अपने ख्वाबों की टीम चुनने से पहले नए नियम का ध्यान जरूर रखकर चलें क्योंकि अगर इस पर ध्यान नहीं दिया, तो सबकुछ गड़बड़ा जाएगा. इस सीजन से बात यह है कि अगर बॉलर कोई भी डॉट बॉल (खाली गेंद) फेंकता है, तो इसके लिए आपको एक प्वाइंट मिलेगा, जो पहले नहीं होता था. ऐसे में आप इसका ध्यान जरूर रखकर चलें.