IPL 2025 Schedule: ये हैं आईपीएल शेड्यूल से जुड़ीं 6 अहम बातें, चलिए डिटेल से जान लें

IPL Schedule 2025: इस बार आईपीएल खासा लंबा चलने जा रहा है. और यह एक तरह से बीसीसीआई के लिए बड़ा चैलेंज है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आईपीएल की प्रतिकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

आखिरकार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने करोड़ों प्रशंसकों का इंतजार खत्म करते हुए रविवार को इस साल खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के शेड्यूल (Ipl Schedule) का ऐलान कर दिया. शेड्यूल के भीतर वास्तव में कई अहम जानकारियां छिपी हैं, जिन्हें आपको हर हालत में जानना चाहिए क्योंकि यह आपकी पसंदीदा टीमों का मामला है. चलिए आप मेगा इवेंट के शेड्यूल से जुड़ीं 6 अहम बातों के बारे में जान लीजिए:

IPL 2025 Match Schedule by on Scribd

1. इस बार कुल मिलाकर सीजन में 13 स्थलों पर 74 मैच खेले जाएंगे. इसमें 12 डबल-हेडर्स भी शामिल हैं. 


2. दोपहार के मैचों का सीधा प्रसारण 3:30 बजे से होगा, तो शाम के मुकाबले 7:30 बजे से लाइव होंगे. 

3. कुल मिलाकर 12 डबल हेडर के पहले राउंड का पहला मैच 23 मार्च को हैदराबाद और राजस्थान के बीच होगा, तो दूसरा मैच शाम को पांच बार के चैंपियन मुंबई और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा

Advertisement

4. दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जॉयंट्स अपना पहला मैच एक-दूसरे के खिलाफ विशाखाबट्टम में 24 मार्च को खेंलेंगे. वहीं, दुनिया का सबसे बड़ा नरेंद्र मोदी स्टेडियम 25 मार्च को गुजरात टाइटंस और पंजाब के बीच अपना पहला मैच आयोजित करेगा. 

Advertisement


5. दस में से तीन आईपीएल टीमें दो स्टेडियम में एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी. दिल्ली ने अरुण जेटली के अलावा अपना दूसरा घरेलू मैदान विशाखापट्टनम को बनाया है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स अपने दो घरेलू मैच गुवाहाटी में खेलेगा. यहां उसकी टक्कर केकेआर और चेन्नई से होगी. बाकी मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होंगे. पंजाब  की टीम अपने चार मैच पीसीए स्टेडियम, चंडीगढ़ में खेलेगी, तो धर्मशाला उसके तीन मैच आयोजित करेगा. पंजाब यहां लखनऊ, दिल्ली और मुंबई के खिलाफ खेलेगा.

Advertisement

6. लीग मुकाबले खत्म होने के बाद प्ले-ऑफ राउंड के सभी मैच हैदराबाद और कोलकाता में आयोजित होंगे. हैदराबाद क्वालीफायर 1 की मेजबानी 20 मई, तो इलिमिनेटर की मेजबानी 21 को करेगा. इसके बाद मामला पूरी तरह कोलकाता का रुख कर लेगा. क्वालीफाईयर -2 मुकाबला 23 मई को ईडेन पर खेला जाएगा, तो फाइनल मैच 25 मई को होगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: आतंकवाद के खिलाफ भारत का बड़ा फ़ैसला, पाक सामानों के आयात पर लगाया प्रतिबंध