IPL 2025: "स्टुपिड...स्टुपिड...स्टुपिड" ऋषभ पंत ने उतारी सुनील गावस्कर की नकल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

Rishabh Pant mimics Sunil Gavaskar Stupid comment: ऋषभ पंत ने गावस्कर के बयान की नकल की है और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने उतारी सुनील गावस्कर की नकल

Rishabh Pant mimics Sunil Gavaskar: ऋषभ पंत निस्संदेह टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने कई अहम मौकों पर भारत को जीत दिलाई है. गाबा टेस्ट में उनकी पारी भारतीय क्रिकेट के यादगार पलों में से एक हैं. लेकिन उनका पिछला ऑस्ट्रेलियाई दौरा बल्ले से काफी खराब रहा. भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में 1-3 की हार का सामना करना पड़ा था और पूरी टेस्ट सीरीज में पंत, खराब शॉट खेलकर आउट हुए थे. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में चौथे टेस्ट के दौरान ऋषभ पंत, ने अपना विकेट एक ऐसा शॉट खेलकर गंवाया, जिसकी उस समय कोई जरूरत नहीं थी. ऐसे में उस दौरान कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने बुरी तरह से भड़क गए थे और उन्होंने पंत की काफी आलोचना की थी. गावस्कर ने उस दौरान पंत को स्टुपिड कहा था. वहीं अब पंत ने गावस्कर के बयान की नकल की है और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

"स्टुपिड...स्टुपिड...स्टुपिड!" ये वे शब्द हैं जो गावस्कर ने आक्रामक रूप से तब कहे थे जब चौथे टेस्ट में पंत 28 रन पर आउट हो गए थे, जिससे भारत 191/6 पर लड़खड़ा गया था. वहीं अब, आईपीएल 2025 से पहले एक प्रमोशनल वीडियो में, पंत को गावस्कर की लाइन की नकल करने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान पंच के चेहरे पर मुस्कान देखी जा सकती है.

बता दें, आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को अपना कप्तान बनाया है और ऐसे में सबकी नजरें ऋषभ पंत पर होगी. दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के साथ नौ साल के बाद, पंत को आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में संजीव गोयनका के स्वामित्व वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा. यह आईपीएल में किसी खिलाड़ी पर लगी सबसे बड़ी बोली रही. पंत की कोशिश होगी कि लखनऊ को खिताब दिलाए.

Advertisement

बात अगर ऋषभ पंत के रिकॉर्ड की करें तो उन्होंने 111 मैचों में 148.93 की स्ट्राइक रेट और 35.31 की औसत से 3284 रन बनाए हैं. पंत उन बल्लेबाजों में शामिल हैं, जिनके नाम आईपीएल में शतक है. पंत ने आईपीएल में एक शतक और 18 अर्द्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 128 रहा है. पिछले सीजन उन्होंने 13 मैचों की 12 पारियों में 40.55 की औसत से और 155.40 की स्ट्राइक रेट से 446 रन बनाए थे. लेकिन यह काफी नहीं था क्योंकि दिल्ली प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दो टेस्ट और चार वनडे खेलने वाली खिलाड़ी की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में हुई एंट्री, ये दो दिग्गज हुए बाहर

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2025: BCCI ने तोड़ी परंपरा, लीग की शुरुआत से दो दिन पहले कप्तानों की अहम बैठक, जानें क्या है एजेंडा

Advertisement
Featured Video Of The Day
West Bengal Cylinder Blast: साउथ 24 परगना में बड़ा हादसा, विस्फोट में 4 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत
Topics mentioned in this article