IPL 2025 Retentions: कोलकाता नाइट राइडर्स का चौंकाने वाला फैसला! श्रेयस अय्यर नहीं बल्कि इन 'पंच रत्न' को रिटेन करने की तैयारी में फ्रेंचाइजी- रिपोर्ट

IPL 2025 Retentions, Kolkata Knight Riders: कोलकाता नाइड राइडर्स वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल और सुनील नरेन की जोड़ी के साथ-साथ मध्यक्रम के बल्लेबाज रिंकू सिंह, कलाई के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और अनकैप्ड तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हर्षित राणा को रिटेन कर सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Kolkata Knight Riders: रिपोर्ट में दावा है कि श्रेयस अय्यर से पहले कोलकाता ने पांच अन्य खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला लिया है
नई दिल्ली:

IPL 2025 Retentions: आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की मेगा नीलामी से पहले सभी फ्रेंचाइजी को अपने रिटेंशन लिस्ट जारी करनी है. सभी फ्रेंचाइजी को 31 अक्टूबर तक अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट आईपीएल को देनी होगी. जैसे-जैसे रिटेंशन डेट पास आती जा रही है, वैसे-वैसे किस फ्रेंचाइजी ने किसे रिटेन किया, इसको लेकर जानकारी आती जा रही है. इसी क्रम में, खबर है कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी रिटेंशन सूची को अंतिम रूप दे दिया है. श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान हैं और उनकी अगुवाई में टीम ने लीग का खिताब अपने नाम किया था. वहीं अय्यर को लेकर सूत्रों ने आईएएनएस को बताया है कि श्रेयस अय्यर को लेकर अनिश्चित है.

कोलकाता नाइड राइडर्स वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल और सुनील नरेन की जोड़ी के साथ-साथ मध्यक्रम के बल्लेबाज रिंकू सिंह, कलाई के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और अनकैप्ड तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हर्षित राणा शामिल हैं, जिन्हें हाल ही में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के लिए कॉल-अप मिला है, फ्रेंचाइजी द्वारा बरकरार रखने की दौड़ में कप्तान अय्यर से आगे हैं.

सुनील नरेन और आंद्रे रसेल फ्रेंचाइजी के साथ लंबे समय से हैं और उन्होंने बीते सीजन ऑल-राउंड प्रदर्शन किया, जबकि चक्रवर्ती स्पिन-गेंदबाजी विभाग में एक प्रमुख खिलाड़ी रहे, जिन्होंने 8.04 की इकॉनमी दर से 21 विकेट लिए. वरुण चक्रवर्ती को आईपीएल के अपने प्रदर्शन का फायदा मिला और इसने टीम इंडिया में वापसी के उनके मार्ग को प्रशस्त किया. उन्हें पहले बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह दी गई, जबकि आगामी दक्षिण अफ्रीकी सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया है.

Advertisement

रिंकू सिंह पिछले सीजन 14 मैचों में केवल 168 रन बना पाए. इसके बावजूद उन्हें रिटेन किए जाने की संभावना है. जब से उन्होंने फिनिशर के रूप में अपनी पहचान बनाई है, तब से फ्रेंचाइजी को उनकी खोज के लिए श्रेय दिया जाता है. राणा, जो 2022 से फ्रैंचाइज़ी के साथ हैं, ने 19 विकेट लेकर 2024 सीज़न में सफलता हासिल की.

Advertisement

दूसरी ओर, श्रेयस ने इस साल मई में कोलकाता को तीसरा आईपीएल खिताब दिलाते हुए 14 पारियों में 146.86 की स्ट्राइक-रेट से 351 रन बनाए. मुंबई के दाएं हाथ के बल्लेबाज 2022 से टीम के साथ हैं, हालांकि पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण वह 2023 सीज़न से चूक गए थे. अगर परिस्थितियां अय्यर को मेगा नीलामी पूल में प्रवेश करने का कारण बनती हैं, तो कप्तान की तलाश में फ्रेंचाइजी के पास अय्यर को अपने पक्ष में लाने और उन्हें नेतृत्व की भूमिका देने का मौका होगा. सच कहें तो, कोलकाता के पास रिटेन्शन के मामले में काफी समस्या थी, जिसका मुख्य कारण उसके पास मौजूद खिलाड़ी थे.

Advertisement

इन खिलाड़ियों के अलावा, केकेआर के पास मिशेल स्टार्क, फिल साल्ट, वेंकटेश अय्यर भी हैं और ऑलराउंडर रमनदीप सिंह के रूप में एक अनकैप्ड खिलाड़ी की सेवाएं भी, जिन्हें हाल ही में दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ अगले महीने होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था. आईपीएल रिटेंशन नियमों के अनुसार, प्रत्येक टीम अधिकतम पांच कैप्ड खिलाड़ियों और अधिकतम दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2025 Retention: "इस साल अनुभवी खिलाड़ियों को..." हरभज सिंह ने बताया क्या मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा को रिटेन करेगी या नहीं?

यह भी पढ़ें: IPL 2025 Retention: केएल राहुल की लखनऊ से छुट्टी तय? इन तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है फ्रेंचाइजी- रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Happy Passia Arrested: America में पकड़ा गया 5 लाख का इनामी हैप्पी पासिया | NDTV India
Topics mentioned in this article