IPL 2025 Points Table : दिल्ली की धमाकेदार जीत ने बदला प्वाइंट्स टेबल का समीकरण, इन 4 टीमों के लिए बढ़ी टेंशन

Updated IPL Points Table: यह पहली बार है जब दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल सीज़न के अपने पहले चार मैच जीते हैं. लगातार 4 मैच जीतकर दिल्ली की टीम अब प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.(Updated IPL Points Table)

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPL 2025 Points Table : दिल्ली की धमाकेदार जीत ने बदला प्वाइंट्स टेबल का समीकरण, इन 4 टीमों के लिए बढ़ी टेंशन
IPL 2025 Points Table Update Standings

IPL 2025 Points Table Updates: आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज की. बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 163 रन बनाए, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम ने 17.5 ओवर में चार विकेट खोकर 169 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत के साथ दिल्ली के अब पॉइंट्स टेबल में 8 अंक हो गए हैं, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तीसरे स्थान पर बरकरार है. यह पहली बार है जब दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल सीज़न के अपने पहले चार मैच जीते हैं. लगातार 4 मैच जीतकर दिल्ली की टीम अब प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.(Updated IPL Points Table)

वहीं, गुजरात पहले नंबर पर बरकरार है. गुजरात  इस समय 5 में से 4 में जीत हासिल करने में सफल रही है और 8 अंक और +1.413 नेट रन रेट के साथ पहले नंबर पर है. दूसरे नंबर पर दिल्ली है जिसके भी 8 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट में गुजरात से पीछे है, दिल्ली के पास +1.278  का नेट रन रेट है. तीसरे नंबर पर बेंगलुरु हैं. दिल्ली से हार के बाद भी बेंगलुरु नंबर 3 पर बनी हुई है. बेंगलुरु को 5 में से 3 में जीत मिली है.  आरसीबी के पास 6 अंक हैं और उसका नेट रन रेट +0.539 है. पंजाब किंग्स भी इस समय टॉप 4 में बनी हुई है.  पंजाब ने 4 में से तीन में जीत हासिल करने में सफल रही है और 6 अंक और +0.289 नेट रेट के साथ चौथे नंबर पर है. 

Advertisement

इसके बाद पांचवें नंबर पर लखनऊ सुपरजायंट्स और छठे नंबर पर केकेआर की टीम मौजूद है. राजस्थान 7वें और आठवें नंबर पर इस समय मुंबई इंडियंस की टीम मौजूद है. 9वें नंबर पर सीएसके और आखिरी पायदान पर इस समय सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है. 

Advertisement

ये चार टीमें कर सकती है प्लेऑफ में क्वालीफाई

अबतक आईपीएल में कुल 24 मैच खेले जा चुके हैं, इस दौरान 4 टीमें अच्छा परफॉर्म करने में सफल हो गई है. खासकर गुजरात टाइटंस और दिल्ली ने धमाकेदार परफॉर्मेंस किया है. गुजरात, दिल्ली के अलावा बेंगलुरु भी शानदार परफॉर्मेंस करने में सफल रही है और उम्मीद है कि ये टीमें ऐसे ही खेलती रही तो प्लेऑफ में क्वालीफाई करने में सफल हो सकती है. 

Advertisement

इन टीमों के लिए मुश्किल होती दिख रही है राहें

खासकर मुंबई, सीएसके और हैदराबाद के लिए खुद को प्लेऑफ में बनाए रखना है तो अपने आने वाले मैचों में अच्छा खेल दिखाकर जीत हासिल करनी होगी. क्योंकि यहां से एक भी हार इन टीमों के लिए प्लेऑफ की राहें मुश्किल कर सकती है. बता दें कि दिल्ली, गुजरात, बेंगलुरु और पंजाब को क्वालीफायर करने के लिए अभी भी पांच मुकाबले जीतने हैं.  हालांकि टीमों के पास अभी 9-9 मुकाबले बाकी हैं. दिल्ली की टीम के पास 10 मुकाबले बाकी हैं

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tej Pratap Yadav Love Story: तेज प्रताप की New Girlfriend Anushka Yadav कौन हैं?