IPL 2025 Points Table Updated: दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में शनिवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) को 25 रन से हराया. दिल्ली (Delhi Capitals) ने छह विकेट पर 183 रन बनाने के बाद चेन्नई की पारी को पांच विकेट पर 158 रन पर रोक दिया. चेन्नई के लिए विजय शंकर ने नाबाद 69 जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 30 रन की पारी खेली. विप्रज निगम ने दिल्ली के लिए दो विकेट लिये. इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स को प्वाइंट्स टेबल में फायदा हुआ है. दिल्ली अब आईपीएल 2025 के प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है तो वहीं, दूसरी ओर चेन्नई सुपरकिंग्स 4 मैच में तीन में हार के साथ 9वें पायदान पर पहुंची है. आईपीएल में अबतक कुल 17 मैच हो गए हैं . इस बार दिल्ली की टीम टॉप पर पहुंचकर धमाका कर दिया है. दूसरी ओर दूसरे पायदान पर आरसीबी है और तीसरे नंबर पर गुजरात की टीम है. चौथे नंबर पर पंजाब और छठे नंबर पर केकेआर की टीम है. इसके अलावा सातवें नंबर पर लखनऊ, 8वें नंबर पर राजस्थान और नौवें नंबर पर सीएसके हैं. वहीं, धुआंधार खिलाड़ियों से भरी हुई टीम सनराइजर्स हैदराबाद आखिरी पायदान पर है.
दिल्ली की जीत ने पलट दिया पूरा समीकरण
IPL 2025 Points Table में दिल्ली टॉप पर है तो वहीं दूसरी ओर अब सीएसके को झटका लगा है. सीएसके 9वें नंबर पर है, हैदराबाद आखिरी पायदान पर है तो वहीं, मुंबई इस समय आठवें नंबर पर है. इन टीमों ने अपने 4-4 मैच खेल लिए हैं. अब इन टीमों को अपने आने वाले मैचों में अच्छा खेल दिखाकर जीत हासिल करनी होगी, वरना इनके लिए प्लेऑफ में पहुंचने का समीकरण मुश्किल से भरा हो सकती है. क्योंकि राजस्थान भी 4 मैच खेलकर 7वें नंबर पर इस समय बनी हुई है. अब से प्वाइंट्स टेबल का समीकरण दिलचस्प होने वाला है.
क्या दिल्ली और आरसीबी की टीम रचेगी इतिहास
दिल्ली इस समय 3 मैच में तीन में जीत के साथ टॉप पर है तो वहीं आरसीबी 3 में दो में जीत के साथ दूसरे नंबर पर है. इन दो टीमें आईपीएल का खिताब जीतने में असमर्थ रही है. इन दोनों ने शुरुआत में कमाल का खेल दिखाया है जिससे इन टीमों के लिए आगे के रास्ता आसान होते नजर आ रहे हैं. वहीं, पंजाब भी लगातार अच्छा खेल दिखाकर दूसरी टीमों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. पंजाब इस समय 3 मैच में दो में जीत हासिल करने के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर बनी हुई है.