IPL 2025 Points Table: लगातार दूसरी जीत के बाद भी टॉप पर नहीं पहुंच पाई पंजाब किंग्स, कायम है इस टीम की बादशाहत

IPL 2025 Points Table LSG vs PBKS Match: पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल 2025 के 13वें मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया. यह पंजाब की लगातार दूसरी जीत है, लेकिन फिर भी टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर नहीं पहुंच पाई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPL 2025 Points Table: जीत के साथ पंजाब किंग्स प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंची

IPL 2025 Points Table: अर्शदीप सिंह की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर के तूफानी अर्द्धशतक से पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स को आठ विकेट से हराकर दो मैच में दूसरी जीत दर्ज की. लखनऊ सुपर जाइंट्स के 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने प्रभसिमरन की 34 गेंद में तीन छक्कों और नौ चौकों की मदद से खेली गई 69 रनों की पारी और श्रेयस अय्यर की 30 गेंदों में चार छक्के और तीन चौके की मदद से 52 रनों की पारी के दम पर 16.2 ओवर में दो विकेट पर 177 रन बनाकर जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही पंजाब अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है.

पंजाब पहुंची दूसरे स्थान पर

लखनऊ के खिलाफ जीत से पहले पंजाब ने अपने ओपनिंग मुकाबले में गुजरात को हराया था. वहीं मंगलवार को लखनऊ के खिलाफ जीत के बाद पंजाब का नेट रन रेट +1.485 का हो गया है. पंजाब के दो मैचों में दो जीत के साथ चार अंक हैं. जबकि लखनऊ सुपर जांयट्स के तीन मैचों में एक जीत और दो हार के बाद 2 अंक हैं और उसका नेट रन रेट -0.150 का है.

अंक तालिका में अभी भी टॉप पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का कब्जा है. बेंगलुरु के दो मैचों में दो जीत के बाद चार अंक हैं और उसका नेट रन रेट +2.266 का है. जबकि तीसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स और चौथे स्थान पर गुजरात टाइटंस हैं. वहीं पांचवें स्थान पर मुंबई इंडियंस हैं. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स सातवें, हैदराबाद आठवें, राजस्थान नौंवे और कोलकाता आखिरी स्थान पर है.

Advertisement

ऐसा रहा मैच का हाल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की बल्लेबाजी इस मुकाबले में लड़खड़ा गई. लखनऊ ने 35 के स्कोर पर ही मिचेल मार्श, एडन मार्करम और ऋषभ पंत के वितेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद निकोलस पूरन और आयुष बदोनी  के बीच चौथे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी हुई. 

Advertisement

लखनऊ को पूरन के रूप में चौथा झटका लगा, जो 30 गेंदों में 5 चौके और दो छक्के के दम पर 44 रन बनाकर आउट हुए. जबकि लखनऊ के लिए बदोनी ने 33 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली. पंजाब के गेंदबाज लगातार अंतराल पर लखनऊ को झटके देते रहे, जिसके चलते लखनऊ 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना पाई.

Advertisement

इसके जवाब में पंजाब की शुरुआत खराब रही. प्रियांश आर्या 8 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन फिर प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर ने दूसरे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की. इसके बाद अय्यर ने नेहार वधेरा के साथ तीसरे विकेट के लिए नाबाद 67 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई. पंजाब के लिए जीत के रन अय्यर के बल्ले से आए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "हम निश्चित रूप से..." भारत के इंग्लैंड दौरे को लेकर पूर्व दिग्गज के बयान ने मचाई सनसनी

यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट में आया भूचाल, वनडे और टी20 कोच रॉब वाल्टर ने अचानक से दिया इस्तीफा

Featured Video Of The Day
Pappu Yadav On Waqf Bill: इस्लाम और बौद्ध धर्म की तुलना करते हुए क्या बोले पप्पू यादव? | NDTV India
Topics mentioned in this article