IPL 2025 Points Table: गुजरात ने खत्म की RCB की बादशाहत, पहुंची दिल्ली से भी नीचे, पंजाब को सीधा फायदा, यहां देखें पूरा समीकरण

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही बेंगलुरु अंक तालिका में तीसरे स्थान पर फिसल गई है, जबकि गुजरात को जीत का तालिका में कोई फायदा नहीं मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPL 2025 Points Table: हार के बाद खत्म हुई बेंगलुरु की बाहशाहत

मोहम्मद सिराज की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन और उसके बाद जोस बटलर की नाबाद अर्द्धशतकीय पारी के दम पर गुजरात टाइटंस मे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उसी के होम ग्राउंड पर 8 विकेट से पीट दिया. शुभमन गिल की अगुवाई में यह गुजरात की लगातार दूसरी जीत है, जबकि बेंगलुरु को सीजन की पहली हार झेलनी पड़ी है. इस हार के साथ ही बेंगलुरु की बादशाहत खत्म हो गई है और वो टॉप पोजिशन से हट गई है. बता दें, बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए थे. जिसके जवाब में गुजरात ने 17.5 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम किया.

गुजरात ने खत्म की बेंगलुरु की बादशाहत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने दूसरे मैच के बाद से प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंची थी. उसके बाद से वह लगातार टॉप पर बनी हुई थी, लेकिन बुधवार को बेंगलुरु की बादशाहत खत्म हो गई. बेंगलुरु के अब तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ 4 अंक हैं और उसका नेट रन रेट +1.149     का है. बेंगलुरु तीसरे स्थान पर आ गई है. जबकि गुजरात टाइटंस इस मैच से पहले भी चौथे स्थान पर थी और इस जीत के बाद भी चौथे स्थान पर बनी हुई है. गुजरात के तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ 4 अंक हैं और उसका नेट रन रेट +0.807 का है.

पंजाब पहुंची टॉप पर

बेंगलुरु की हार का सीधा फायदा पंजाब किंग्स को हुआ है और वो अब प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. पंजाब के दो मैचों में दो जीत के साथ चार अंक हैं और उसका नेट रन रेट +1.485 का है. जबकि दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स है. कैपिटल्स के दो मैचों में दो जीत के बाद 4 अंक हैं और उसका नेट रन रेट +1.320 का है. 

Advertisement

मुंबई इंडियंस प्वाइंट टेबल में पांचवें, लखनऊ छठे, चेन्नई सातवें, हैदराबाद आठवें, राजस्थान नौंवे और कोलकाता आखिरी स्थान पर है.

यह भी पढ़ें: दो महीने, 13 मैच, तीन टीमें, बीसीसीआई ने किया टीम इंडिया के शेड्यूल का ऐलान, जानें कब और कहां होंगे मुकाबले

Advertisement

यह भी पढ़ें: RCB vs GT: चिन्नास्वामी में चला 'मिया मैजिक', सॉल्ट ने स्टेडियम से बाहर मारा छक्का, अगली गेंद पर सिराज ने उखाड़ दिया स्टंप

Advertisement
Featured Video Of The Day
Samajwadi Party के MPZiaur Rahman Burke से Sambhal पर सवाल जवाब | UP News | Metro Nation @ 10
Topics mentioned in this article