IPL 2025 Points Table After SRH vs DC Match Abandoned Due to Rain: पैट कमिंस की धारदार गेंदबाजी और सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेऑफ की उम्मीदों पर सोमवार को हैदराबाद में बारिश ने पारी फेर दिया. बारिश के चलते इस मुकाबले को रद्द किया गया, जिसके बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला. इस मैच के रद्द होते ही पिछले सीजन की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई, जबकि दिल्ली कैपिटल्स जिसे एक अंक से संतोष करना पड़ा, उसके प्लेऑफ की उम्मीदें अभी भी बची हुई है. बता दें, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के गेंदबाजों ने कप्तान पैट कमिंस की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन किया और दिल्ली कैपिटल्स को 20 ओवर में 133 रन ही बनाने दिए.
सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बाद सनराइजर्स हैदराबाद भी नॉकआउट चरण की रेस से बाहर हो गई है. हैदराबाद को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने सभी मैचों में जीत दर्ज करनी थी और उसे उम्मीद करनी थी कि बाकी मुकाबलों के परिणाम भी उसके पक्ष में आते. लेकिन बारिश के हैदराबाद की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. हैदराबाद अब यहां से अधिकतम 13 अंक ही बना पाएगी.
दिल्ली को हुआ फायदा
दिल्ली कैपिटल्स ने जिस तरह से इस मैच में प्रदर्शन किया था, उसके बाद वह मैच रद्द होने के चलते काफी खुश होगी, क्योंकि उसे एंक अंक मिला है. दिल्ली यहां से अधिकतम 19 अंकों तक पहुंच सकती है और वो अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. दिल्ली के अब 11 मैचों में छह जीत और चार हार के बाद 13 अंक हैं और उसका नेट रन रेट +0.362 का है.
बदल गया प्लेऑफ का पूरा गणित
दिल्ली और हैदराबाद का मैच बारिश के कारण रद्द होने के बाद प्लेऑफ की रेस और भी मजेदार हो गई है. अब दिल्ली, पंजाब और कोलकाता- तीन ऐसी टीमें हैं, जिनका एक-एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ है. दिल्ली पहले अधिकतम 20 अंक तक पहुंच सकती थी, लेकिन अब वह 19 अंकों तक पहुंच सकती है, जबकि पंजाब यहां से अधिकतम 21 अंक तक पहुंच सकती है.
पंजाब और दिल्ली के बीच मुकाबला 8 मई को होना है और अगर दिल्ली ने उस मैच में पंजाब को हरा दिया और उसके बाद पंजाब और दिल्ली अपने बचे दोनों मैचों में जीत दर्ज करती है तो दोनों टीमों के 19-19 अंक हो जाएंगे. ऐसे में नेट रन रेट काफी अहम हो सकता है. बता दें, अभी भी प्लेऑफ की रेस में सात टीमें हैं, जिनमें पांच टीमों के बीच जोरदार जंग चल रही है और इसी का नतीजा है कि बेंगलुरु 16 अंक लाने के बाद भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है.
यह भी पढ़ें: क्या टी20 से सबसे बेहतर गेंदबाज बन रहे हैं अर्शदीप सिंह? वीरेंद्र सहवाग ने बयान ने मचाई खलबली
यह भी पढ़ें: गुजरात टाइटंस के साथ सीजन के आखिरी में जुड़ा धाकड़ गेंदबाज, विरोधी टीमों के बीच मची खलबली