IPL 2025 Points Table: पंजाब किंग्स प्लेऑफ के क्वालीफाई करने के करीब, कोलकाता की उम्मीदें भी बरकरार, ऐसा है समीकरण

IPL 2025 Points Table After PBKS vs LSG Match: आईपीएल 2025 के 54वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले के बाद पंजाब के 15 अंक हो चुके हैं और वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के एक कदम और करीब पहुंच गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPL 2025 Points Table: पंजाब किंग्स प्लेऑफ के क्वालीफाई करने के करीब

IPL Points Table After PBKS vs LSG Match: धर्मशाला में हुए आईपीएल 2025 के 54वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रन से हरा दिया और दो अहम अंक हासिल किए. इस जीत के बाद पंजाब किंग्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. हालांकि, पंजाब का प्लेऑफ का टिकट अभी कंफर्म नहीं हुआ है, लेकिन उसके नॉकआउट स्टेज में पहुंचने की संभावनाएं बढ़ गई है. दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स, जिसने दिन के मुकाबले में राजस्थान को 1 रन से हराया, उसकी भी प्लेऑफ की उम्मीद अभी बची हुई है. बता दें, टॉप-4 में मौजूद टीमों के 14 या उससे अधिक अंक हैं, लेकिन कोई भी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है.

पंजाब पहुंची दूसरे स्थान पर

पंजाब किंग्स के अब 11 मैचों में सात जीत और तीन हार के बाद 15 अंक हैं. पंजाब का नेट रन रेट +0.376 का है. कोलकाता के खिलाफ पंजाब का मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ था, जिसके चलते उसे उस मैच में सिर्फ एक अंक से संतोष करना पड़ा था. जबकि अंक तालिका में पहले स्थान पर मौजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 16 अंक हैं. पंजाब की तरह की बेंगलुरु का प्लेऑफ का टिकट अभी पक्का नहीं हुआ है. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स इस मैच में हार के बाद भी रेस में बनी हुई है. हालांकि, लखनऊ अब अधिकतम 16 अंक हासिल कर पाएगी. ऐसे में इस हार से उसे झटका जरूर लगा है.

कोलकाता की उम्मीद बरकरार

कोलकाता नाइट राइडर्स ने ईडन गार्डन्स में हुए एक रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदें जिंदा रखी है. राजस्थान के खिलाफ जीत के बाद कोलकाता अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है. कोलकाता के अब 11 मैचों में 5 जीत और उतनी ही हार के साथ 11 अंक हैं और उसका नेट रन रेट +0.249 का है. कोलकाता यहां से अधिकतम 17 अंकों तक पहुंच सकती है.

Advertisement

टॉप-4 के लिए गजब की रेस

इस बार प्लेऑफ के लिए गजब की रेस है. लीग स्टेज के 54 मैचों के बाद सिर्फ दो टीमें ही रेस से बाहर हैं- चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स. जबकि बाकी की 8 टीमें अभी भी रेस में बना  हुई हैं. हालांकि, सनराइजर्स हैदराबाद की संभावना काफी कम है और वो लगभग बाहर होने की कगार पर है. वहीं टॉप-4 की चार टीमों के 14 या उससे अधिक अंक हैं. बेंगलुरु के 16 अंक हैं. जबकि पंजाब के 15 अंक हैं. वहीं मुंबई और गुजरात, जो क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर हैं, उनके 14-14 अंक हैं.  इसके अलावा कोलकाता और लखनऊ भी अभी रेस में बने हुए हैं. अभी तक कोई  भी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: KKR vs RR: "जब आप एक या दो रन से..." कोलकाता की रोमांचक जीत के बाद अजिंक्य रहाणे ने कही बड़ी बात

Advertisement

यह भी पढ़ें: KKR vs RR: "फाइनल की तरह..." आंद्रे रसेल ने राजस्थान के खिलाफ तूफानी पारी खेलने के बाद किया बड़ा ऐलान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: कांग्रेस के नेताओं के बयान क्यों बने पार्टी के लिए गले की हडडी? | Muqabla
Topics mentioned in this article