IPL 2025 Point Table: CSK या RCB नहीं बल्कि टॉप पर है ये टीम, कोलकाता, राजस्थान का हुआ बुरा हाल

IPL 2025 Points Table: चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के मुकाबले के बाद आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल पूरी तरह से बदली नजर आ रहा है. चेन्नई और बेंगलुरु जीत के बाद भी पहले स्थान पर नहीं पहुंच पाए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPL 2025 Points Table: सनराइजर्स हैदराबाद अंक तालिका में टॉप पर है.

IPL 2025 Points Table After Chennai Super Kings vs Mumbai Indians Match: चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में आईपीएल 2025 का तीसरा मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया और जीत से अपने अभियान की आगाज किया है. चेन्नई को इस जीत के साथ ही दो महत्वपूर्ण अंक भी मिले. अभी तक छह टीमों ने अपने-अपने शुरुआती मैच खेल लिए हैं, जबकि दिल्ली को लखनऊ के खिलाफ और पंजाब को गुजरात के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करनी बाकी है. ऐसे में चार में से कोई दो ही अपने अंकों का खाता खोलने में सफल होगी. यह देखना दिलचस्प होगा कि सभी टीमें, जब अपना-अपना शुरुआती मुकाबला खेल लेती हैं तो अंक तालिका में टॉप पर मौजूद सनराइजर्स हैदराबाद की जगह कोई अन्य टीम लेती है या फिर पैट कमिंस एंड कंपनी शीर्ष पर अपनी जगह बनाए रखती है.

जीत के साथ टॉप पर हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के साथ अपने आईपीएल अभियान का आगाज किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने ईशान किशन के नाबाद शतक के दम पर 286 रन बनाए और राजस्थान को जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में राजस्थान 20 ओवर में 242 रन ही बना पाई और 44 रनों से मैच हार गई. हैदराबाद को इस जीत से दो अहम अंक मिले. लेकिन राजस्थान के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने के चलते उसका नेट रेट रेट +2.200 का हो गया है.

कोलकाता और बेंगलुरु के बीच मुकाबले से लीग की शुरुआत हुई थी और उसमें बेंगलुरु ने 16.2 ओवरों में ही 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया था. इस जीत के बाद बेंगलुरु का नेट रन रेट +2.137 का हो गया है और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. जबकि तीसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स है, जिसने मुंबई के खिलाफ 5 गेंद रहते 4 विकेट से जीत दर्ज की. चेन्नई के दो अंक हैं और उसका नेट रन रेट +0.493 का है.

Advertisement

कोलकाता, राजस्थान का बुरा हाल

कोलकाता और राजस्थान का नेट रन रेट -2 से भी अधिक है. ऐसे में अगर दोनों टीमों ने अपने अगले कुछ मुकाबलों में नेट रन रेट पर काम नहीं किया और लीग के आखिरी में प्लेऑफ की दौड़ के लिए ऐसी परिस्थितियां बनीं, जहां नेट रन रेट का फेर फंसेगा, तो इन दोनों टीमों के लिए मुश्किल हो सकती है. बता दें, कोलकाता अंक तालिका में नौंवे स्थान पर हैं, जबकि राजस्थान आखिरी स्थान पर है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Kagiso Rabada: "मैं इस पर गंभीरता से..." कगिसो रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2025 DC vs LSG Pitch Report: रनों की होगी बरसात या गेंदबाज दिखाएंगे कमला? जानें कैसी होगी विशाखापत्तनम की पिच

Advertisement
Featured Video Of The Day
Alvida Jume Ki Namaz के बाद हुआ विरोध प्रदर्शन, Waqf Bill और Quds Day के लिए हुआ देशभर में प्रदर्शन
Topics mentioned in this article