IPL 2025: विराट कोहली या ईशान किशन नहीं बल्कि केन विलियमसन ने इन्हें बताया आईपीएल का सबसे मजबूत बल्लेबाज

Kane Williamson on Shreyas Iyer: केन विलियमसन का मानना ​​है कि भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज और आईपीएल में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपने खेल में लगातार सुधार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kane Williamson on Shreyas Iyer: केन विलियमसन ने अय्यर को बताया सबसे मजबूत बल्लेबाज

Kane Williamson Said Shreyas Iyer strongest batsman: न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर केन विलियमसन का मानना ​​है कि भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज और आईपीएल में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपने खेल में लगातार सुधार किया है तथा शॉर्ट पिच गेंदों को खेलने जैसी चुनौतियों से बड़ी अच्छी तरह से तालमेल बिठाया है. अय्यर ने मंगलवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 42 गेंदों पर नौ छक्कों और पांच चौकों की मदद से नाबाद 97 रन की मैच विजेता पारी खेली. अय्यर को शॉर्ट पिच गेंदें खेलने में दिक्कत आती थी, लेकिन मंगलवार को उन्होंने शॉर्ट पिच गेंदों पर मैदान के चारों और शॉट खेले.

श्रेयस अय्यर की पारी को लेकर केन विलियमसन ने जिओ स्टार से कहा,"श्रेयस अय्यर की सबसे खास बात यह है कि उन्होंने अपने खेल में लगातार सुधार किया है. एक समय उन्हें शॉर्ट पिच गेंदों से निशाना बनाया जाता था लेकिन उन्होंने बड़ी अच्छी तरह से इससे सामंजस्य से बिठाया. उन्होंने अपने आगे के पांव पर वजन डालकर शॉर्ट पिच गेंदों का बड़ी खूबसूरती से सामना किया."

उन्होंने कहा,"उसकी सबसे बड़ी विशेषता आगे के पांव में तेजी से वजन को स्थानांतरित करने की क्षमता है जिससे उन गेंदबाजों के लिए मुश्किल बढ़ जाती है जो उन्हें कभी शॉर्ट और फिर फुल लेंथ गेंद करते हैं. वह मैदान के हर छोर पर शॉट लगाने में सक्षम है जिससे वह बेहद मजबूत बल्लेबाज बन जाता है."

विलियमसन ने अय्यर की गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेली गई नाबाद 97 रन की पारी को बेजोड़ करार दिया. उन्होंने कहा,"यह एक उच्च स्तर की पारी थी. वह पहली गेंद से ही हावी हो गए थे. उन्होंने गेंद को उसी जगह पर खेला जहां वह वास्तव में उसे हिट करना चाहते थे."

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर की नाबाद 97 रनों की पारी के दम पर गुजरात को जीत के लिए 244 रनों का लक्ष्य दिया. अपनी पारी के दौरान अय्यर ने 21.43 प्रतिशत गेंदें डॉट खेलीं. हालांकि, उन्होंने मैदान के चारों ओर रन बनाए. अय्यर के अलावा शशांक सिंह ने 16 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाए. जबकि पंजाब के लिए सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने 47 रनों की पारी खेली.

पंजाब के खिलाफ अय्यर का स्कोरिंग एरिया

पंजाब से मिले 244 रनों के लक्ष्य के जवाब में गुजरात 20 ओवर में 232 रन ही बना पाई. गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 41 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली. जबकि जोस बटलर ने 33 गेंदों पर 54, शरफेन रदरफोर्ड ने 28 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली. पंजाब के लिए विजय कुमार ने अहम समय पर आकर डॉट गेंद डाली और विजय कुमार के ओवर मैच के टर्निंग प्वाइंट रहे. पंजाब ने 11 रनों से यह मुकाबला अपने नाम किया और दो महत्वपूर्ण अंक हासिल किए.

Advertisement

(भाषा से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: एमएस धोनी या रोहित शर्मा? कौन हैं आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ कप्तान, माइकल वॉन ने बताया

यह भी पढ़ें: IPL 2025: "तैयार नहीं..." वीरेंद्र सहवाग ने गुजरात की हार के बाद शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

Featured Video Of The Day
MP में टूटे Highway, सतना-शिवपुरी-बैतूल-रायसेन हाईवे पर गड्ढों का राज, टोल कलेक्शन जारी क्यों?
Topics mentioned in this article