IPL 2025: अय्यर या प्रभसिमरन नहीं बल्कि इस खिलाड़ी के प्रदर्शन को देख हैरत में रिकी पोंटिंग, बयान ने मचाई हलचल

Ricky Ponting Statement: पंजाब किंग्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ जीत में शानदार अर्धशतक जमाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर की तुलना 'तीसरे गियर में रॉल्स रॉयस' से की है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Ricky Ponting: लॉकी फर्ग्यूसन के प्रदर्शन से रिकी पोंटिंग हैरान

पंजाब किंग्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ जीत में शानदार अर्धशतक जमाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर की तुलना  'तीसरे गियर में रॉल्स रॉयस' से की है. अपनी टीम से बातचीत में पोंटिंग ने खिलाड़ियों को याद दिलाया कि आईपीएल 2025 अभियान में कुछ भी हलके में नहीं लेना है.  बता दें, श्रेयस अय्यर ने लगातार दूसरा नाबाद अर्द्धशतक जमाते हुए 52 रन बनाये जिसके दम पर पंजाब ने 172 रन का लक्ष्य दो विकेट खोकर 16.2 ओवर में हासिल कर लिया. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंद में 69 रन बनाये जबकि निहाल वढेरा ने 25 गेंद में नाबाद 43 रन की पारी खेली.

आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने जीत के बाद टीम बैठक में कहा,"कप्तान ने फिर इसे आसान बना दिया. रॉल्स रॉयस अधिकांश समय तीसरे गियर में ही रही. इससे ज्यादा आक्रामक होने की जरूरत नहीं है." अय्यर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले मैच में नाबाद 97 रन बनाये थे. वह आईपीएल के इस सत्र में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 149 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं.

पोंटिंग ने टीम से कहा,"कुछ भी हलके में नहीं लेना है. हमारा रवैया ठीक है और हम बतौर एक परिवार मेहनत करते रहेंगे. मैच दर मैच प्रदर्शन में निखार आयेगा." उन्होंने आगे कहा,"पहले गेंदबाजी करते हुए अर्शदीप ने पहले ओवर में सिर्फ तीन रन दिए. लॉकी फर्ग्युसन ने दूसरे ओवर में चार ही रन दिए. पावरप्ले के दो ओवरों में सात रन देकर एक विकेट चटकाया. पावरप्ले के बाद 35 रन देकर तीन विकेट. सबसे अच्छी बात यह है कि खिलाड़ी चाहे पहला मैच खेल रहे हों या पहली बार मौका मिला हो, उनके योगदान में कमी नहीं है. यह लॉकी का पहला मैच था."

Advertisement

ऐसा रहा मुकाबला

आईपीएल 2025 के 13वें मैच में पंजाब किंग्स ने बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को आठ विकेट से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की. इस शानदार जीत में कप्तान श्रेयस अय्यर, नेहल वढेरा और ओपनर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह की जोरदार पारियों ने अहम भूमिका निभाई. प्रभसिमरन सिंह ने विस्फोटक अंदाज में 34 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्कों की मदद से 69 रनों की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा था.

Advertisement

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम शुरू से ही दबाव में रही. पंजाब के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लखनऊ को शुरुआती झटके दिए. अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर में मिचेल मार्श को शून्य पर आउट किया. इसके बाद एडन मारक्रम और निकोलस पूरन ने दूसरे विकेट के लिए 31 रन जोड़े, लेकिन लॉकी फर्ग्यूसन ने मारक्रम को आउट कर लखनऊ के स्कोर को 35 रन पर तीन विकेट तक पहुंचा दिया.

Advertisement

इसके बाद पंजाब के गेंदबाजों ने लखनऊ पर दबाव बनाए रखा. लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत को ग्लेन मैक्सवेल ने लेग साइड में युजवेंद्र चहल के हाथों कैच करा दिया. पंत केवल दो रन ही बना सके. निकोलस पूरन ने आयुष बदौनी के साथ चौथे विकेट के लिए 54 रन जोड़कर टीम की पारी को संजीवनी देने की कोशिश की. हालांकि, चहल ने पूरन को आउट कर पंजाब को फिर से मैच में वापसी दिलाई. पूरन ने 30 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: LSG vs PBKS: पंजाब के खिलाफ अपने ही जाल में फंसी लखनऊ? ऋषभ पंत ने बताया क्यों होम ग्राउंड पर हारी टीम

यह भी पढ़ें: IPL के बीच यशस्वी जायसवाल का बड़ा फैसला, अचानक छोड़ा पुरानी टीम का साथ, अब इस नई टीम के लिए करेंगे कप्तानी- रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
BIG BREAKING: Hyderabad में ISIS की बम साजिश नाकाम, पुलिस ने 2 Suspects को गिरफ्तार किया | Top News