IPL 2025: जडेजा-अश्विन-चहल नहीं बल्कि इस गेंदबाज ने फेंके हैं सबसे अधिक मेडन ओवर, टॉप-10 की लिस्ट में ये दो नाम चौंकाने वाले

Most maidens in IPL: टी20 क्रिकेट में मेडन ओवर फेंकना किसी भी गेंदबाज के लिए बड़ी उपलब्धि होती है क्योंकि क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में बल्लेबाड पहली ही गेंद से आक्रमक शॉट खेलते नजर आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Most maiden Over in IPL: आईपीएल में सबसे अधिक मेडन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार के नाम है

Most maidens overs in IPL: आईपीएल 2025 की शुरुआत होने में अब कुछ ही समय बचा है. ईडन गार्डन्स में कोलकाता और बेंगलुरु के बीच मुकाबले से लीग के 18वें सीजन का आगाज होना है. 'इंडिया का त्योहार' शुरू होगा तो फैंस को एक बार फिर चौके और छक्कों की बरसात देखने को मिलेगी. कोलकाता, दिल्ली, लखनऊ, पंजाब जैसे फ्रेंचाइजी ने अपना कप्तान बदला है, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर कौन सा कप्तान अपनी टीम को सफलता दिलाता है. वहीं फैंस की नजरें गेंदबाजों पर भी होंगी, जो एक बार फिर अपना जलवा दिखाने को बेकरार हैं. (KKR vs RCB LIVE Score)

क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में गेंदबाजों के लिए डॉट गेंद डालना काफी अहम होता है, क्योंकि बल्लेबाजों की नजरें हर गेंद पर रन बनाने की होती है. लेकिन अगर कोई गेंदबाज इस फॉर्मेट में भी मेडन ओवर फेंककर चला जाए तो यह किसी भी कप्तान के लिए मन मांगी मुराद पूरी होने जैसे होता है. बात अगर लीग के इतिहास में सबसे अधिक मेडन ओवर फेंकने वाला गेंदबाजों की करें तो इस लिस्ट में टॉप पर कोई स्पिनर नहीं बल्कि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं.

आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज

भुवनेश्वर कुमार

आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले लीग में सबसे अधिक मेडन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार के नाम है. भुवनेश्वर कुमार ने 176 मैचों में कुल 651.4 ओवर गेंदबाजी की है और इस दौरान उन्होंने 14 मेडन फेंके हैं. भुवनेश्वर कुमार ने नाम आईपीएल में 181 विकेट हैं और उनका इकॉनमी 7.56 का है. भुवनेश्वर ने दो बार फोर विकेट और दो बार फाइव विकेट हॉल लिए हैं.

Advertisement

प्रवीण कुमार

आईपीएल में गुजरात, पंजाब, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे ही टीमों के लिए खेल चुके प्रवीण कुमार ने 14 ओवर मेंडन फेंके हैं. उन्होंने 119 मैचों में 420.4 ओवर गेंदबाजी की है. इस दौरान उन्होंने 90 विकेट झटके हैं और उनका इकॉनमी रेट 7.72 का रहा है.

Advertisement

ट्रेंट बोल्ट

न्यूजीलैंड का यह तेज गेंदबाज कई मौकों पर आईपीएल में अपनी गेंदबाजी की धार दिखा चुका है. बोल्ट ने आईपीएल में 104 मैचों में 389.3 ओवर फेंके हैं और उन्होंने इस दौरान 11 ओवर मेडन फेंके हैं. बोल्ट ने आईपीएल में 121 विकेट झटके हैं.

Advertisement

इरफान पठान

इरफान पठान उन चुनिंदा गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने आईपीएल में 10 या उससे अधिक मेडन ओवर फेंके हैं. इरफान ने आईपीएल में 103 मैचों में 340.3 ओवर गेंदबाजी की है और उन्होंने इस दौरान 10 मेडन ओवर फेंके हैं.

Advertisement

धवल कुलकर्णी

आईपीएल में मुंबई और राजस्थान जैसे टीमों के लिए खेल चुके धवल कुलकर्णी, लीग के इतिहास में सबसे अधिक मेडन फेंकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं. उन्होंने 92 मैचों में 297.5 ओवर गेंदबाजी की है और 8 मेडन ओवर फेंके हैं.

गेंदबाज का नाममैचमेडन ओवर
भुवनेश्वर कुमार17614
प्रवीण कुमार11914
ट्रेंट बोल्ट10411
इरफ़ान पठान10310
धवल कुलकर्णी928
जसप्रीत बुमराह1338
लसिथ मलिंगा1228
संदीप शर्मा1278
डेल स्टेन957
अमित मिश्रा1626


वहीं आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज यजुवेंद्र चहल टॉप-10 की लिस्ट में भी शामिल नहीं है. इतना ही नहीं लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप-3 गेंदबाजों में से कोई भी टॉप-10 मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल नहीं है.

यह भी पढ़ें: IPL 2025 KKR vs RCB: बेंगलुरु के खिलाफ सुनील नरेन की नजरें महारिकॉर्ड पर, एक साथ बुमराह-जडेजा को पीछे छोड़ मचाएंगे खलबली

यह भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली या क्रिस गेल, 399 टी20 मैचों के बाद किसने बनाए हैं सबसे अधिक रन, किसका रिकॉर्ड है दमदार

Featured Video Of The Day
IPL 2025: Mumbai ने Kolkata को 8 विकेट से हराया, दर्ज की सीजन की पहली जीत | Ashwani Kumar