IPL 2025: प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी मुंबई इंडियंस, टॉप-2 के लिए अब इन टीमों के बीच दिलचस्प रेस, ऐसा है पूरा समीकरण

Mumbai Indians Qualified for Playoffs: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के 63वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से हरा दिया और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया. अब टॉप-2 स्पॉट के लिए तीन टीमों के बीच दिलचस्प रेस है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mumbai Indians Qualified for Playoffs: मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई

सूर्यकुमार यादव की नाबाद 73 रनों की पारी के बाद जसप्रीत बुमराह और मिचेल सैंटनर की धारदार गेंदबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस ने अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से रौंद दिया और आईपीएल 2025 के प्लेऑफ का टिकट हासिल किया. मुंबई प्लेऑफ में पहुंचने वाली आखिरी टीम है. उनसे पहले गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स नॉकआउट स्टेज के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. वहीं इस हार के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. अब गुजरात, बेंगलुरु और पंजाब के बीच टॉप-2 स्थान के लिए दिलचस्प रेस है.

टॉप-2 स्थान के लिए तीन टीमों के बीच जंग

आईपीए की अंक तालिका में पहले दो स्थान पर रहने वाली टीमें सीधे क्वालीफायर खेलती हैं, ऐसे में उनके पास फाइनल में पहुंचने के दो मौके होते हैं. सभी टीमों की कोशिश इन्हीं दो स्थानों पर फिनिश करने की होती है. इस बार गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच पहले दो स्थानों की जंग हैं. मुंबई भी रेस में है, लेकिन उसे दूसरी टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा.

गुजरात टाइटंस अधिकतम 22 अंकों तक पहुंच सकती है. उसके दो मुकाबले- 22 मई को लखनऊ और 25 मई को चेन्नई के खिलाफ हैं. जबकि बेंगलुरु जो अधिकतम 21 अंकों तक पहुंच सकती है, उसके भी इतने ही मैच बचे हैं. बेंगलुरु अपना अगला मुकाबला 23 मई को हैदराबाद और 27 मई को लखनऊ के खिलाफ खेलेगी. जबकि पंजाब किंग्स को 24 मई को दिल्ली कैपिटल्स और 26 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है. इन तीनों ही टीमों ने पूरे सीजन में दमदार प्रदर्शन किया है, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम अंक तालिका में पहले दो स्थानों पर फिनिश करती है.

Advertisement

मु्ंबई इंडियंस की शानदार वापसी

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की शुरुआत काफी खराब रही थी. हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम अपने शुरुआती पांच मैचों में सिर्फ एक जीत पाई थी, लेकिन फिर उसने दमदार वापसी की और अपने आखिरी के 8 मैचों में से सात जीते और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया. पांच बार की चैंपियन मुंबई 11वीं बार प्लेऑफ में पहुंची है और वह संभवत: एलिमिनेटर खेलेगी.

Advertisement

मुंबई इंडियंस को अगर टॉप-2 में फिनिश करना होगा, तो उसे पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना आखिरी मैच जीतना होगा. इसके अलावा उसे उम्मीद करनी होगी कि दिल्ली कैपिटल्स अपने आखिरी मैच में पंजाब किंग्स को हरा दे और हैदराबाद और लखनऊ अपने आखिरी मैच में बेंगलुरु को हरा दें. अगर ऐसा होता है तो बेंगलुरु और पंजाब 17-17 अंकों पर ही सीमित रह जाएंगी और मुंबई 18 अंकों के साथ टॉप-2 में पहुंच जाएगी. लेकिन जैसा प्रदर्शन पंजाब और बेंगलुरु ने किया है, उससे इसकी संभावना काफी कम है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल-साई सुदर्शन की जोड़ी के पास इतिहास लिखने का सुनहरा मौका, आईपीएल में पहली बार होगा ऐसा

Advertisement

यह भी पढ़ें: IRE vs WI: वेस्टइंडीज को रौंदकर आयरलैंड ने रचा इतिहास, वनडे में पहली बार किया ऐसा, वर्ल्ड क्रिकेट भी चौंका

Featured Video Of The Day
Pakistan Army कर रही हर तरह के कारोबार, 50 से ज़्यादा कंपनियों की मालिक | NDTV Explainer
Topics mentioned in this article