IPL 2025: इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा महेंद्र सिंह धोनी का नाम, निशाने पर ये तीन बड़े रिकॉर्ड

MS Dhoni on Verge of Scripting History: आईपीएल 2025 में महेंद्र सिंह धोनी बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर खेलते हुए नजर आएंगे. इस दौरान उनके निशाने पर कुछ बड़े रिकॉर्ड होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MS Dhoni: आईपीएल इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा महेंद्र सिंह धोनी का नाम

MS Dhoni on verge of creating History: आईपीएल 2025 में बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर जब महेंद्र सिंह धोनी खेलने उतरेंगे, तो उनके निशाने पर कई रिकॉर्ड होंगे. आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शुमार धोनी के पास 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल में एक से अधिक रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. क्या यह धोनी का आखिरी संस्करण होगा या माही इसके बाद भी आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे, इसको लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है.

विकेटकीपर के तौर पर 200 शिकार

एमएस धोनी के नाम आईपीएल इतिहास में विकेटकीपर के रूप में सर्वाधिक कैच लेने का रिकॉर्ड है, उन्होंने 264 मैचों में 190 कैच और 42 स्टंपिंग की है. अगर वह इस सीज़न में 10 और शिकार जोड़ लेते हैं, तो वह 200 के आंकड़े कर पहुंचने वाले पहले विकेटकीपर होंगे. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर दिनेश कार्तिक हैं, जिन्होंने विकेट के पीछे 174 शिकार किए हैं. जबकि तीसरे स्थान पर साहा हैं, जिन्होंने 113 शिकार किए हैं.

अर्द्धशतक बनाने वाले सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी

धोनी के पास आईपीएल इतिहास में अर्द्धशतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनने का मौका है. एडम गिलक्रिस्ट ने 2013 में 41 साल, 181 दिन की उम्र में 85* रन बनाकर रिकॉर्ड बनाया था. अगर 43 साल की उम्र में धोनी इस सीजन में पचास रन बनाते हैं, तो वह गिलक्रिस्ट से आगे निकल जाएंगे. उनका आखिरी आईपीएल अर्धशतक 40 साल, 262 दिन की उम्र में आया था. इसे हासिल करने के लिए उन्हें क्रीज पर अधिक समय तक ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने की जरूरत पड़ सकती है.

Advertisement

सीएसके के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने

एमएस धोनी आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने की कगार पर हैं. 4,669 रनों के साथ वह सुरेश रैना से सिर्फ 18 रन पीछे हैं. रैना को पछाड़ना, खासकर सीएसके के शुरुआती मैच में, धोनी के लिए मुश्किल नहीं होने वाला है.  महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में 264 मैचों में 39.13 की औसत और 137.54 की स्ट्राइक रेट से 5243 रन बनाए हैं. लेकिन इस दौरान दो सीजन उन्होंने पुणे के लिए खेले थे.

Advertisement

टी20 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे अधिक रन बनाने के मामले में भी धोनी दूसरे स्थान पर हैं. धोनी ने चेन्नई के लिए 258 मैचों में 139.45 की स्ट्राइक रेट और 39.06 की औसत से 5118 रन बनाए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2025 KKR vs RCB: रजत पाटीदार vs अजिंक्य रहाणे, बतौर कप्तान किसका रिकॉर्ड है दमदार, कौन पड़ेगा किस पर भारी

Advertisement

यह भी पढ़ें: "उसने मुझसे कहा कि एक दिन..." रोहित शर्मा के बचपन के कोच ने बताया क्या है भारतीय कप्तान की सबसे बड़ी क्वालिटी

Featured Video Of The Day
Waqf Bill: Muzaffarnagar में वक्फ विधेयक का विरोध करने वाले 300 से ज्यादा लोगों को नोटिस जारी
Topics mentioned in this article