IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल इतिहास के टॉप 5 सबसे महंगे ख‍िलाड़ी , ऋषभ पंत ने मचाई खलबली

Top 5 most expensive players in IPL history, भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इतिहास रत दिया है, पंत आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPL 2025 mega auction: Top 5 most expensive players in IPL history

Top 5 most expensive players in IPL history:  ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया है. पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने RTM के तरत 27 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. पंत सबसे महंगे खिलाड़ी बने तो वहीं नबर 2 पर श्रेयस अय़्यर हैं. अय्यर आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. अय्यर को पंजाब किंग्स ने RTM का इस्तेमाल करते हुए 26.75 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया. वहीं, नंबर 3 पर मिचेल स्टार्क हैं जिन्हें केकेआर ने 2024 के आईपीएल ऑक्शन में 24.75 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था. इसके ्अलावा केकेआर ने सभी को चौंकाते हुए वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. 

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी (Most expensive player in IPL history) (भारतीय रुपये में) 

27 करोड़- ऋषभ पंत (लखनऊ सुपर जायंट्स, ,2025)
26.75 करोड़ - श्रेयस अय्यर (PBKS, 2025) 
24.75 करोड़ - मिचेल स्टार्क (KKR, 2024)
23.75 करोड़- वेंकेटेश अय्यर (KKR, 2025) 
20.50 करोड़ - पैट कमिंस (SRH, 2024) 
18.50 करोड़ - सैम करन (PBKS, 2023) 
18 करोड़ - अर्शदीप सिंह (PBKS, 2025) 

Advertisement

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी (Most expensive Indian buys in IPL auction history)

ऋषभ पंत- 27 करोड़ (लखनऊ सुपरजायंट्स)
श्रेयस अय्यर- 26.75 करोड़ (पंजाब किंग्स)
वेंकेटेश अय्यर - 23.75 करोड़-(KKR, 2025) 
अर्शदीप सिंह - 18 करोड़ - (PBKS, 2025) 
युवराज सिंह- 16 करोड़
ईशान किशन 15.25 करोड़़
गौतम गंभीर- 14.90 करोड़

Advertisement

आईपीएल 2025 ऑक्शन में पंत को लखनऊ ने 27 करोड़ में खरीदकर मचाई खलबली

पंत के लिये सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ के बीच जमकर होड़ लगी. लखनऊ ने आखिरी बोली 27 करोड़ रूपये की लगाई और दिल्ली कैपिटल्स ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया . इससे पहले अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा ।दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब के बीच अय्यर को लेकर काफी समय तक होड़ रही लेकिन आखिर में पंजाब ने बाजी मारी. अय्यर ने आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा था जिन्हें पिछली नीलामी में केकेआर ने 24 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा था.

Advertisement

स्टार्क को 11 करोड़ 75 लाख में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा . बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पंजाब ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करके 18 करोड़ रूपये में खरीदा.सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरी बोली 18 करोड़ रूपये की लगाई थी जिसे आरटीएम के जरिये पंजाब ने मैच किया चेन्नई सुपर किंग्स ने दो करोड़ की बेसप्राइज पर नीलामी में सबसे पहले उतरे अर्शदीप पर पहली बोली लगाई थी.दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को गुजरात टाइटंस ने 10 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा..इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को गुजरात टाइटंस ने 15 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Sustanability Mission: Workout के साथ Earth को बचाने की एक पहल | Gurugram
Topics mentioned in this article