इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025 mega auction) की शुरुआत इतने शानदार अंदाज में हुई कि किसी को भरोसा ही नहीं हुई की पहली ही बोली इतनी ऊंची चली जाएगी, लेकिन पिछले छह साल से पंजाब के लिए खेल रहे लेफ्टी अर्शजीप सिंह (Arshdeep Singh) ने मिली रकम से सभी को हैरान कर दिया. अर्शदीप सिंह के बीच शुरुआत में कई टीमों के बीच मुकाबला चला, लेकिन आखिर में सनराइजर्स हैदराबाद ने 15.75 करोड़ की बोली के साथ बाजी अपने पक्ष में की, लेकिन इसके बाद एक अलग जंग पंजाब और हैदराबाद के बीच देखने को मिली. और आखिर में पंजाब किंग्स ने खेला करते हए इस सरदार को हासिल कर लिया.
पंजाब ने ऐसे कर दिया हैदराबाद के साथ खेला !
अर्शदीप के लिए शुरुआत में कई टीमों ने बोली लगाई, लेकिन अचानक से से ही हैदराबाद की इंट्री हो गई. और उसने तकनीकी बोली 15.75 करोड़ की बोली के साथ बाजी अपने नाम कर ली. लेकिन यहीं से ही पंजाब ने आरटीम कार्ड (RTM) का इस्तेमाल किया, तो हैदराबाद ने भी बोली की रकम बढ़ाते हुए रकम को 18 करोड़ रुपये कर दिया, लेकिन पंजाब ने फिर से आरटीम के अधिकार का इस्तेमाल किया. यहां पर हैदराबाद ने हार मान ली. और अर्शदीप अपने बेस प्राइस 2 करोड़ से नौ गुना छलांग लगाते हुए पंजाब के हो गए.
हाल ही में किया था यह कारनामा अर्शदीप ने
हाल ही में लेफ्टी सरदार ने बड़ा कारनामा करते हुए टी20 में भारत के दूसरे सबसे सफल बॉलर बने थे. अर्शदीप सिंह स्टार पेसर बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को पछाड़ते हुए नंबर दो गेंदबाज बन चुके हैं. अर्शदीप के 59 मैचों में 92 विकेट हैं, जबकि पहले नंबर पर काबिज युजवेंद्र चहल के 80 मैचों में 96 विकेट हैं. भुवनेश्वर (90 विकेट, 87 मैच) तीसरे और बुमराह (89 विकेट, 70 ) चौथे नंबर पर हैं.