IPL 2025 Mega Auction: गुजरात का यह प्रचंड "पावरफुल पंच", दिल्ली कैपिटल्स ने जोड़ लिए हाथ

Rishabh Pant: ऋषभ पंत के लिए बहुत ही लंबी और जोरदार टक्कर देखने को मिली, लेकिन गुजरात का प्रचंड पंच दिल्ली पर बहुत भारी पड़ा

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rishabh Pant: ऋषभ पंत अब लखनऊ के लिए खेलते दिखाई पड़ेंगे
नई दिल्ली:

Rishabh Pant creates history:  रविवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के जेद्दा शहर में शुरू हुई आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL 2025 mega auction) के पहले दिन सभी की नजरें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर लगी हुई थीं. और यह लेफ्टी बल्लेबाज पूरी तरह से करोड़ों उम्मीदों पर खरा उतरा. पंत टूर्नामेंट में इतिहास रचते हुए अभी तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए, लेकिन इस तरह से इस बल्लेबाज को लेकर विकेटकीपर की पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और नई टीम लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG) के बीच जबर्दस्त जंग चली, वह आईपीएल के किसी सुपर रोमांचक मैच से कम नहीं थी. दिल्ली ने तुरुप का पत्ता फेंका था, लेकिन गुजरात ने बहुत ही "प्रचंड पंच" जड़ा कि इसके बाद दिल्ली ने हाथ खड़े कर दिए. 

शुरुआत से ही थी लखनऊ की पैनी नजर

लखनऊ का प्रबंधन पूरी प्लानिंग के साथ उतरा था. और सबसे पहले बोली की शुरुआत उसी ने की, तो आरसीबी ने उससे मुकाबला करना शुरू कर दिया. दोनों के बीच लगातार "वार-पलटवार" चलता रहा. और जब लखनऊ की बोली 11.25 करोड़ पर पहुचं, तो यहां से हैदराबाद की पहली बार 11.50 करोड़ के साथ इंट्री हुई. यहां पर बेंगलुरु ने हथियार डाल दिए

लखनऊ से लिया हैदराबाद ने लोहा!

इस स्टेज से लखनऊ की लड़ाई हैदराबाद के साथ हो गई और लखनऊ लगातार सनराइजर्स को पछाड़ते हुए जब रकम 20.70 करोड़ पर पहुंची, तो यहां से दिल्ली ने तुरुप का पता फेंकते हुए आरटीएम (RTM) की चाल चली. यह आरटीएम कार्ड 20.75 करोड़ की कीमत का था, तो फिर लखनऊ ने इसी स्टेज से पावरफुल प्रचंड दिल्ली पर जड़ा.

Advertisement

लखनऊ का पावरफुल पंच, दिल्ली हुई नॉकआउट !

दरअसल लखनऊ के पावर पंच पूरे सवा छह करोड़ रुपये महंगा था. लखनऊ ने चूहे-बिल्ली का खेल खेलने के बजाय 27 करोड़ रुपये का आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया, तो दिल्ली ने हाथ ही खड़े कर दिए. लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका के बोली लगाने के बाद दिल्ली ने फैसला लेने में बिल्कुल भी देर नहीं लगाई. इसी वजह बना लखनऊ सुपर जॉयंट्स का पूरे सवा छह करोड़ रुपये की कीमत के अंतर वाला पावरफुल पंच, जिसके आगे  दिल्ली का प्रबंधन नतमस्तक हो गया.  
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Constitution खतरे में बिल्कुल नहीं है, संविधान शाश्वत है: NDTV India Samwad में Ravi Shankar Prasad
Topics mentioned in this article