IPL 2025 Mega Auction: दिल्ली के नए हेड कोच ने कही "दिल की बात", नीलामी से पहले मैनेजमेंट के सामने है यह बड़ा सवाल

IPL 2025 Mega Auction: दो दिनी मेगा ऑक्शन रविवार से शुरू होेगी और इसमें कुल मिलाकर 577 खिलाड़ी प्रक्रिया से गुजरेंगे

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली कैपिटल्स की बोली पर सभी फैंस की नजरें लगी हैं
जेद्दा:

दिल्ली कैपिटल्स के नवनियुक्त मुख्य कोच हेमांग बदानी सुर्खियों में रहे बिना शांतचित तरीके से काम कर टीम को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सफलता दिलाना चाहते हैं. बदानी ने आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की बड़ी नीलामी से पहले शनिवार को यहां कहा, ‘मैंने यहां आने के लिए अपनी योग्यताएं अर्जित की हैं और मुझे वास्तव में लगता है कि आने वाले वर्षों में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छे निर्णय लेने के साथ अच्छी चीजें कर सकूंगा.'

उन्होंने कहा, ‘आप बहुत अधिक रणनीति बनाते हुए देखेंगे, आप एक बहुत ही शांत कोच देखेंगे,जो पृष्ठभूमि में काम करता है. मैं बोलने की जगह अपने काम से जवाब देने में विश्वास रखता हूं. मुझे टी20 क्रिकेट में कुछ सफलता मिली है, क्योंकि मुझे सच में विश्वास है कि मुझमें कोचिंग के प्रति जुनून है और मुझे लगता है कि मैं प्रभाव डाल सकता हूं.' अपने लक्ष्य के बारे में बात करते हुए भारत के इस पूर्व हरफनमौला ने कहा, ‘मेरा अंतिम लक्ष्य हमेशा जीतना रहा है.'

Photo Credit: X

नीलामी के सामने दिल्ली के सामने है यह बड़ा सवाल

दिल्ली कैपिटल्स ने इस साल चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है. ये खिलाड़ी अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टियन स्टब्बस और अभिषेक पोरेल हैं. लेकिन अब जबकि नीलामी होने जा रही है, तो दिल्ली के सामने सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या कैपिटल्स अपने पूर्व कप्तान ऋषभ पंत के लिए बोली लगाएगी? क्या दिल्ली पंत के लिए बाकी टीमों से मुकाबला करेगी?  निश्चित रूप से कैपिटल्स के सामने यह बड़ा सवाल है? रविवार को करीब साढ़े तीन बजे शुरू होने वाली नीलामी में शुरुआती राउंड में मर्की (हाई प्रोफाइल वाले खिलाड़ी) खिलाड़ियों की बोली लगेगी. ऐसे में इस सवाल का जवाब शुरुआती घंटे में ही फैंस को मिल जाएगा. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: OGWs को क्यों कहते हैं Terrorists का Oxygen? | Jammu Kashmir
Topics mentioned in this article