इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में सोमवार को चेन्नई ने लखनऊ को हराकर अपनी हार के सिलसिले को तोड़ दिया. इस मुकाबले में लंबे समय बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 11 गेंदों पर 4 चौकों और 11 छक्कों से नाबाद 26 रन बनाकर लौटे, तो चर्चा का विषय बन गए. जीत के लिए 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए धोनी ने शिवम दुबे के साथ बहुत ही अहम साझेदारी निभाई थी. दुबे ने अब खुलासा किया है कि धोनी इस जीत के मास्टरमाइंड थे और उन्होंने भविष्यवाणी तक कर दी थी कि पंत क्या रणनीति अपना सकते हैं. दरअसल पंत ने आखिर में अच्छी बॉलिंग करने वाले लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को ओवर नहीं दिया. और धोनी ने इसी बात की भविष्यवाणी दुबे से की थी, जो आखिर में सच साबित हुई.
दुबे ने इंटरव्यू में कहा, ' मैच के दौरान कई बार माही भाई ने मुझे ध्यान दिलाते हुए कहा कि बिश्नोई का एक ओवर बाकी बचा था. इसलिए मैं आखिर तक टिका रहा था क्योंकि उन्होंने कहा था कि अगर तुम आखिर तक खेलते हो, वह तुम्हारे एंड से बॉलिंग नहीं करेगा. धोनी भाई पेसरों के खिलाफ अच्छा प्रहार लगा रहे थे और मैंने भी इसका इस्तेमाल किया. माही भाई के अनुमान ने हमारे चेज को बहुत ही आसान बना दिया.' कुल मिलाकर जैसा अनुमान धोनी ने लगाया था, ठीक वैसा ही हुआ और पंत ने बिश्नोई से आखिरी ओवर नहीं ही कराया.
वही, धोनी के बारे में ही जियो स्पोर्टस पर भारतीय पूर्व ऑलराउंडर संजय बांगड़ ने धोनी की शारीरिक हालत और उनकी फिनिशिंग क्षमता पर कहा,'अपनी सर्वश्रेष्ठ शारीरिक क्षमता में न होने के बावजूद धोनी ने अपने को पुश किया. उन्होंने अपनी ताकत को पाया और परफॉर्म किया.'