KKR vs GT, IPL 2025: कोलकाता के खिलाफ गुजरात ने 39 रनों की जीता मुकाबला, नंबर 1 पोजीशन को किया और मजबूत

Kolkata Knight Riders vs Gujarat Titans, IPL 2025: आठ में से 6 मैच जीतकर जीटी अंक तालिका में पहले स्थान पर और मजबूत हो गई है. गुजरात के खिलाफ हार के बाद आठ में से केवल तीन मैच जीत के साथ केकेआर एक पायदान (सातवें) स्थान पर आ गई है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
KKR vs GT IPL 2025

KKR vs GT Highlights, IPL 2025: आईपीएल 2025 के 39वें मुक़ाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और गुजरात टाइटंस (जीटी) आमने-सामने है. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता के सामने जीत के लिए 199 रनों का लक्ष्य रखा है जिसके जवाब में कोलकाता की टीम 8 विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ ही गुजरात ने अपने नंबर 1 पोजीशन को 12 अंक के साथ और मजबूत कर लिया है. इससे पहले गुजरात के खिलाफ कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. (SCORECARD)

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, प्रिसिध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (डब्ल्यू), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (सी), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती

Advertisement


Featured Video Of The Day
Delhi Court Woman Judge Shivangi Mangla Threatened: Cheque Bounce Case में जज को ही टपकाने की धमकी!