IPL 2025 KKR vs RCB: बेंगलुरु के खिलाफ सुनील नरेन की नजरें महारिकॉर्ड पर, एक साथ बुमराह-जडेजा को पीछे छोड़ मचाएंगे खलबली

Sunil Narine vs Royal Challengers Bangalore: आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शामिल सुनील नरेन जब बेंगलुरु के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे को उनके निशाने पर एक बड़ा रिकॉर्ड होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sunil Narine: बेंगलुरु के खिलाफ मैच में सुनील नरेन के निशाने पर एक बड़ा रिकॉर्ड होगा.

IPL 2025 KKR vs RCB, Sunil Narine on verge of Creating History: आईपीएल 2025 के आगाज में अब कुछ ही घंटों का समय बचा है. कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले से लीग के 18वें सीजन की शुरुआत होनी है. ईडन गार्डन्स में होने वाला यह मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ सकता है क्योंकि मैच को लेकर मौसम का पूर्वानुमान अच्छा नहीं है. मौसम विभाग ने शानिवार के लिए कोलकाता में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऐसे में फैंस का मजा किरकिरा हो सकता है. मैच के रिजल्ट के लिए जरूरी है कि दोनों टीमें कम से कम पांच ओवर खेलें और यह रात के 12 बजे से पहले खत्म हो. वहीं इस मुकाबले में कोलकाता के दिग्गज स्पिनर सुनील नरेन के निशाने पर एक बड़ा रिकॉर्ड होगा.

सुनील नरेन के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड

आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शामिल सुनील नरेन जब बेंगलुरु के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे को उनके निशाने पर एक बड़ा रिकॉर्ड होगा. ईडन गार्डन्स की पिच वैसे भी स्पिनर के अनुकूल मानी जाती है, ऐसे में नरेन का शानिवार को जलवा देखने को मिल सकता है. सुनील नरेन अगर बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में चार विकेट ले लेते हैं तो वह इस फ्रेंचाइजी के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाज बन जाएंगे.

सुनील नरेन ने आईपीएल में बेंगलुरु के खिलाफ 21 मैचों में 26 विकेट झटके हैं. उन्होंने 3 बार फाइव विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है. उनकी इकॉनमी इस दौरान 6.68 की रही है. बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में नरेन तीसरे स्थान पर हैं. इस लिस्ट में पहले स्थान पर जसप्रीत बुमराह हैं, जिन्होंने बेंगलुरु के खिलाफ 29 विकेट झटके हैं. ऐसे में नरेन को उन्हें पीछे छोड़ने के लिए सिर्फ 4 विकेटों की और जरूरत है.

Advertisement

वहीं जैसे ही नरेन शानिवार के मुकाबले में एक विकेट लेंगे, वैसे ही वो रवींद्र जडेजा को पीछे छोड़ देंगे. आईपीएल में जडेजा ने बेंगलुरु के खिलाफ 33 मैचों में 26 विकेट झटके हैं.

Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

गेंदबाज का नाममैचविकेट
जसप्रीत बुमराह1929
संदीप शर्मा1927
सुनील नरेन2126
रवींद्र जडेजा3326
रविचंद्रन अश्विन2924

सुनील नरेन का आईपीएल करियर

सुनील नरेन ने 2012 से इस फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े हुए हैं और वो अभी भी इसी फ्रेंचाइजी के साथ हैं. कोलकाता के लिए आईपीएल में उन्होंने 177 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1534 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और सात अर्द्धशतक आए हैं. इस दिग्गज स्पिनर ने कोलकाता के लिए कोलकाता के लिए 180 विकेट झटके हैं. नरेन ने आईपीएल में सात बार फोर विकेट हॉल और एक बार फाइव विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IML 2025: "लगातार तीन बार चैंपियन..." सचिन तेंदुलकर ने इंडियन मास्टर्स की सफलता पर दिया बड़ा बयान

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2025: "कप्तानी कोई भी कर रहा हो..." रजत पाटीदार की कैप्टन्सी को लेकर RCB के कोच ने बड़ा बयान देकर मचाई सनसनी

Featured Video Of The Day
Myanmar Earthquake: Thailanad में भूकंप से भारतीय कैसे हुए प्रभावित? John Selvam ने बताया