IPL 2025: "घरेलू क्रिकेट भी खेल..." अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया में वापसी को लेकर ठोकी ताल, बड़ा बयान देकर मचाई सनसनी

Ajinkya Rahane on Playing For Team India: अजिंक्य रहाणे ने शुक्रवार को कहा कि पिछले दो साल से राष्ट्रीय टीम से बाहर रहने के बावजूद भारत की तरफ से खेलने के उनकी इच्छा और भूख पहले की तरह बरकरार है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ajinkya Rahane: अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टीम में वापसी को लेकर ठोकी ताल

Ajinkya Rahane Big Statement: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शुक्रवार को कहा कि पिछले दो साल से राष्ट्रीय टीम से बाहर रहने के बावजूद भारत की तरफ से खेलने के उनकी इच्छा और भूख पहले की तरह बरकरार है. इस 36 वर्षीय खिलाड़ी ने आखिरी टेस्ट मैच 2023 में खेला था और वह करीब एक दशक से सीमित ओवरों की टीम से बाहर हैं लेकिन उन्होंने राष्ट्रीय टीम में वापसी करने को लेकर अभी हार नहीं मानी है.

रहाणे ने स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम पर कहा,"मैं फिर से भारतीय टीम में जगह बनाना चाहता हूं. मेरी इच्छा, भूख, जज्बा पहले की तरह बरकरार है. मैं अब भी पहले की तरह फिट हूं. मैं एक समय में केवल एक मैच पर ध्यान देना चाहता हूं और अभी मेरा ध्यान केवल आईपीएल पर है. इसके बाद देखते हैं कि भविष्य में क्या होता है."

उन्होंने कहा,"मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो कभी हार नहीं मानता. मैं हमेशा मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं. मैं मैदान पर 100 प्रतिशत से अधिक देता हूं. यह उन चीजों से जुड़ा है जो मेरे नियंत्रण में हैं. मैं घरेलू क्रिकेट भी खेल रहा हूं और इस समय मैं वास्तव में अपने क्रिकेट का आनंद ले रहा हूं."

Advertisement

रहाणे के लिए गौरव का सबसे बड़ा क्षण शायद 2020-21 का ऑस्ट्रेलिया दौरा था जिसमें उन्होंने चोटों से जूझ रही टीम का नेतृत्व करते हुए भारत को टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत दिलाई थी. इसके बाद वह हालांकि लंबे समय तक भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहे.

Advertisement

उन्होंने कहा,"हर सुबह जब मैं उठता हूं तो यही सोचता रहता हूं कि मैं कौन से लक्ष्य हासिल करना चाहता हूं. मेरे लिए अपने देश का प्रतिनिधित्व करने से बढ़कर कुछ नहीं है. मैं फिर से भारतीय जर्सी पहनना चाहता हूं. जब कोई टूर्नामेंट नहीं चल रहा होता है तो मैं एक दिन में दो से तीन सत्र तक अभ्यास करता हूं. मुझे लगता है कि अभी मेरे लिए खुद को फिट रखना वास्तव में काफी महत्वपूर्ण है."

Advertisement

रहाणे ने कहा,"मैं अपने आहार पर भी ध्यान दे रहा हूं. मेरे अंदर भारत की तरफ से अच्छा प्रदर्शन की प्रेरणा पहले की तरह बनी हुई है. सबसे महत्वपूर्ण बात है कि मैं पहले की तरह खेल का पूरा आनंद ले रहा हूं. मैं खेल को लेकर भावुक हूं. मैं अब भी खेल से प्यार करता हूं."

Advertisement

रहाणे ने आईपीएल के संदर्भ में कहा कि टीम प्रबंधन नाइट राइडर्स के उप कप्तान वेंकटेश अय्यर का पूरा समर्थन करती है जो इस सत्र में रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा,"हम पूरी तरह से वेंकटेश अय्यर का समर्थन कर रहे हैं. वह बड़ा स्कोर बनाने से सिर्फ एक पारी दूर हैं. आप शायद अगले चार मैचों में उनकी एक अच्छी पारी देख सकते हैं."

यह भी पढ़ें: IPL 2025: "टीम में 9-10 ऐसे खिलाड़ी हैं..." अंबाती रायडू ने प्लेऑफ की कगार पर खड़ी मुंबई इंडियंस को लेकर कर दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: RR vs MI: रियान पराग ने बताया आखिर कहां हुई राजस्थान रॉयल्स से गलती? इन्हें बताया हार का जिम्मेदार

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: भारत के वो 10 सबसे ताकतवर हथियार जिनके आगे बेबस होगा पाकिस्तान | Pahalgam
Topics mentioned in this article