इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले खिलाड़ियों की बड़ी नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को घोषणा की. यह लगातार दूसरा साल है जब नीलामी विदेश में हो रही है. आईपीएल 2024 से पहले पिछली नीलामी दुबई में हुई थी. आईपीएल 2025 के खिलाड़ियों की नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन आधिकारिक तौर पर सोमवार को बंद हो गई और कुल 1,574 क्रिकेटरों (1,165 भारतीय और 409 विदेशी) ने नीलामी के लिए पंजीकरण किया है.
आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 22 नवंबर से पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू हो रहे पहले टेस्ट के तीसरे और चौथे दिन के खेल से टकराएगी. प्रत्येक फ्रेंचाइजी अधिकतम 25 खिलाड़ियों (संबंधित रिटेन खिलाड़ियों सहित) की टीम बना सकेगी और नीलामी से कुल 204 खिलाड़ी खरीदे जा सकेंगे. इस सूची में 320 कैप्ड (जिसने अंतरराष्ट्रीय मैच खेला हो) खिलाड़ी जबकि 1,224 अनकैप्ड (जिसने अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला हो) खिलाड़ी और एसोसिएट देशों के 30 खिलाड़ी शामिल हैं.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों में 48 भारत के हैं. इसके अलावा देश के 965 अनकैप्ड खिलाड़ी भी नीलामी का हिस्सा होंगे. इस बार कुल 409 विदेशी खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए पंजीकरण किया है. वहीं ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 1.25 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर नीलामी के लिए पंजीकरण कराया है. जेम्स एंडरसन ने 2014 के बाद से कोई टी20 नहीं खेला है और कभी आईपीएल का हिस्सा नहीं रहे. उन्होंने पहली बार आईपीएल नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है.
जेम्स एंडरसन ने इस इंग्लिश समर के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उन्होंने जुलाई 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में अपना अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मुकाबला खेला था. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड के बॉलिंग कोच का काम संभाला है.
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भले ही आईपीएल नीलामी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया हो, लेकिन 42 साल के इस खिलाड़ी पर कोई टीम दाव लगाएगी या नहीं, यह देखने वाली बात होगी. एंडरसन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 18 विकेट झटके हैं.
यह भी पढ़ें: David Warner: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए नहीं हुई वापसी, अब इस टीम ने डेविड वॉर्नर को बनाया कप्तान
यह भी पढ़ें: AUS vs PAK: पैट कमिंस या मिचेल मार्श नहीं, ऑस्ट्रेलिया ने इस युवा खिलाड़ी को कप्तान बना चौंकाया