IPL 2025: "वापसी के दरवाजे..." बचपन के कोच ने ईशान किशन की शतकीय पारी के बाद दिया बड़ा बयान

IPL 2025: ईशान किशन ने राजस्थान के लिए शतकीय पारी खेली, जिसके बाद उनके बचपन के कोच ने उम्मीद जताई है कि यह पारी उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे खोल सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ishan Kishan: शतकीय पारी के बाद ईशान किशन के बचपन के कोच ने उम्मीद जताई है कि यह पारी टीम इंडिया में उनकी वापसी के दरवाजे खोल सकती है.

Ishan Kishan childhood coach Uttam Mazumdar: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ईशान किशन की मैच जिताऊ पारी के बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज के बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने अपने शिष्य की पारी पर खुशी व्यक्त की है और उम्मीद जताई कि यह पारी मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बेहतर प्रदर्शन और भारतीय टीम में उनकी वापसी का मार्ग प्रशस्त करेगी. सनराइजर्स हैदराबाद में अपने डेब्यू पर ईशान के शानदार शतक के साथ-साथ सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड के अर्द्धशतक के दम पर रविवार को अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाए. यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. हैदराबाद से मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान 6 विकेट पर 242 रन ही बना पाई और 44 रनों से मैच हार गई. किशन को 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए, ईशान किशन के बचपन के कोच ने कहा कि उन्होंने अपने परिवार के साथ पारी देखने का आनंद लिया. उत्तम मजूमदार ने यह उम्मीद भी इस पारी के बाद ईशान किशन के लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुलेंगे.

उत्तम मजूमदार ने कहा,"यह पारी भारतीय टीम के लिए वापसी के दरवाजे खोल सकती है. मेरा आशीर्वाद उसके साथ है और वह इसी तरह खेलता रहे.' बहुत सी सीरीज आने वाली हैं, जैसे एशिया कप और टी20 विश्व कप (2026 में), मुझे लगता है कि वह जिस तरह से खेलते हैं और उनका विश्व रिकॉर्ड (वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक का) कभी नहीं भुलाया जाएगा. उन्होंने घरेलू सीज़न में अच्छा प्रदर्शन किया, शतक बनाए और इस आईपीएल से पहले इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैचों में उन्होंने तीन अर्द्धशतक बनाए. यह पारी उन्हें काफी आत्मविश्वास देगी."

Advertisement

उत्तम ने कहा कि घरेलू क्रिकेट में हाल के मैचों से उन्हें जो आत्मविश्वास और अनुभव मिला है, वह उनके करियर के लिए अच्छा होगा. उन्होंने बाएं हाथ के खिलाड़ी की सोची-समझी आक्रामकता की भी सराहना की. उन्होंने कहा,"मैंने हमेशा उनसे कहा कि अपनी पारी के दौरान कुछ समय के लिए चीजों को धीरे-धीरे लें और सावधानी के साथ आक्रामकता का मिश्रण करें. उन्होंने आज बिल्कुल वैसा ही किया. यह सराहनीय है. वह एक अद्भुत खिलाड़ी हैं. वह बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं. जब उन्हें मौके नहीं दिए गए, तो वह दुखी नहीं हुए."

Advertisement

उत्तम सफेद गेंद वाले क्रिकेट में विकेटकीपर-बल्लेबाज स्लॉट के लिए संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, जितेश शर्मा जैसे नामों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से भी खुश हैं, जो ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे अनुभवी नामों के साथ दौड़ में हैं. उन्होंने कहा,"मुझे खुशी है कि विकेटकीपर-बल्लेबाजों के लिए ऐसी प्रतिस्पर्धा है. बहुत सारे युवा आ रहे हैं और प्रतिस्पर्धा स्वस्थ दिखती है. इससे टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं को आराम मिलता है. मुझे उम्मीद है कि ईशान को आगामी सीरीज में मौका मिलेगा."

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2025: संजू सैमसन ने रच दिया इतिहास, आईपीएल के 17 साल में राजस्थान के लिए ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2025: "रुकने वाला नहीं..." ईशान किशन ने तूफानी शतक के बाद किया बड़ा ऐलान, विरोधी टीमों में मची खलबली

Featured Video Of The Day
Donald Trump First Foreign Visit के लिए Saudi Arabia को क्यों जाते हैं? MBS से दोस्ती या वजह कुछ और?