IPL 2025: 'सिक्योरिटी ' को लेकर BCCI की बढ़ी टेंशन, आईपीएल शेड्यूल में किया जाएगा बदलाव, इस बड़े मुकाबले से पहले मचा बवाल

आईपीएल 2025 की शुरुआत में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. 22 मार्च को कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले से इस सीजन का आगाज होना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPL 2025: कोलकाता और लखनऊ के मैच के लिए सुरक्षा मुहैया नहीं करा पाएगी पुलिस

IPL 2025, KKR vs LSG Match rescheduled: आईपीएल 2025 की शुरुआत में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुकाबले से इस सीजन का आगाज होना है. अभी तक सीजन का आगाज नहीं हुआ है, लेकिन खबरों की मानें तो इससे पहले ही एक मैच को रिशेड्यूल करना पड़ सकता है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, 6 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स का आईपीएल घरेलू मैच रिशेड्यूल होने की संभावना है, क्योंकि पुलिस ने रामनवमी समारोह के कारण सुरक्षा मंजूरी नहीं दी है.

हो सकता है यह मुकाबला रिशेड्यूल

भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने पहले ऐलान किया है कि राम नवमी पर पूरे पश्चिम बंगाल में 20,000 से अधिक जुलूस निकलेंगे, जिससे राज्य भर में सुरक्षा आवश्यकताएं बढ़ जाएंगी. बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने मंगलवार को कोलकाता पुलिस के साथ दो दौर की चर्चा के बाद पुष्टि की कि अधिकारियों ने 'मैच को करवाने की मंजूरी' नहीं दी है.

स्नेहाशीष ने कहा,"उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि वे पर्याप्त सुरक्षा प्रदान नहीं कर पाएंगे. अगर पुलिस सुरक्षा नहीं है, तो 65,000 की भीड़ को समायोजित करना असंभव हो जाता है." स्नेहाशीष ने आगे कहा,"हमने बीसीसीआई को सूचित कर दिया है, और अंतिम निर्णय लेने के लिए अभी भी समय है. पिछले साल भी, राम नवमी पर एक निर्धारित आईपीएल मैच को रिशेड्यूल करना पड़ा था."

Advertisement

आरपीएसजी ग्रुप के चेयरमैन संजीव गोयनका के स्वामित्व वाली केकेआर और एलएसजी के बीच मुकाबले के खचाखच भरे होने की उम्मीद  है, क्योंकि दोनों टीमों को मजबूत स्थानीय समर्थन हासिल है.

Advertisement

आईपीएल का होगा शानदार उद्घाटन समारोह

आईपीएल 2025 के शुरुआती मुकाबले से 35 मिनट पहले का एक शानदार उद्घाटन समारोह होगा, जिसमें प्रसिद्ध गायिका श्रेया घोषाल और अभिनेत्री दिशा पटानी की संभावित प्रस्तुति होगी. इस कार्यक्रम में आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के भी भाग लेने की संभावना है.

Advertisement

स्नेहाशीष ने उद्घाटन समारोह के बारे में विवरण देने से इनकार करते हुए कहा,"यह एक बड़ा मैच है जिसमें टिकटों की पूरी मांग है. ईडन गार्डन्स लंबे समय के बाद उद्घाटन समारोह की मेजबानी करने के लिए तैयार है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2025: "वे केवल 2-3 खिलाड़ियों पर..." आईपीएल की शुरुआत से पहले पूर्व खिलाड़ी ने लगाए RCB पर लगाए गंभीर आरोप

यह भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा महेंद्र सिंह धोनी का नाम, निशाने पर ये तीन बड़े रिकॉर्ड

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान कैसे जिहादी बनाता है? NDTV पर आतंकी का कबूलनामा | X- RAY Report
Topics mentioned in this article