IPL 2025: BCCI ने तोड़ी परंपरा, लीग की शुरुआत से दो दिन पहले कप्तानों की अहम बैठक, जानें क्या है एजेंडा

IPL 2025 Captains Photoshoot: रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल 2025 की शुरुआत से ठीक दो दिन पहले बीसीसीआई हेडक्वार्टर में सभी टीमों के कप्तानों के अलावा सभी फ्रेंचाइजी के मैनेजर को मीटिंग के लिए बुलाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPL 2025: आईपीएल की शुरुआत से पहले मुंबई में कप्तानों की मीटिंग होनी है- रिपोर्ट

दिल्ली कैपिटल्स द्वारा आईपीएल 2025 के लिए अक्षर पटेल को कप्तान बनाने के साथ ही आईपीएल की सभी टीमों के कप्तान तय हो गए. दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे आखिरी में कप्तान के नाम का ऐलान किया. वहीं जैसे ही सभी टीमों ने कप्तान तय हुए, बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी को एक मेल भेजा और लीग की शुरुआत से ठीक दो दिन पहले एक मीटिंग के आयोजन करने का फैसला लिया है. रिपोर्ट की मानें इस मीटिंग में सभी टीमों के कप्तानों के अलावा सभी फ्रेंचाइजी के मैनेजर होंगे और यह मीटिंग बीसीसीआई हेडक्वार्टर में होगी.

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल के सभी कप्तान एक महत्वपूर्ण प्री-सीजन बैठक के लिए इस गुरुवार को मुंबई में इकट्ठा होने वाले हैं. यह बैठक बीसीसीआई मुख्यालय में दोपहर में होगी. इसमें कप्तानों के अलावा सभी 10 फ्रेंचाइजी के मैनेजरों को भी शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, फ्रेंचाइजी को भेजे गए ईमेल के अनुसार, क्रिकेट सेंटर में होने वाली बैठक, एक ब्रीफिंग होगी, जो एक घंटे तक चलेगी. इस दौरान टीमों को आगामी सीज़न के लिए नए नियम और बदलावों के बारे में बताया जाएगा. इस ब्रीफिंग के बाद ताज होटल में स्पॉन्सर एक्टिविटी होगी.

रिपोर्ट की मानें तो यह कार्यक्रम करीब चार घंटे लंबा होगा, जिसका समापन सभी कप्तानों के पारंपरिक फोटो शूट के साथ होगा. आमतौर पर, ये बैठकें और फोटो सत्र उस शहर में आयोजित किए जाते हैं जहां सीज़न की शुरुआत होती है. हालांकि, इस बार, यह कार्यक्रम बीसीसीआई कार्यालय में आयोजित किया जा रहा है, जिससे पता चलता है कि नियमों के मूल्यांकन से कहीं अधिक महत्वपूर्ण कुछ हो सकता है.

Advertisement

सभी फ्रेंचाइजी ने कप्तानों के नाम का ऐलान कर दिया है. हाल ही में अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया है. अन्य नौ कप्तान हैं: हार्दिक पंड्या (मुंबई इंडियंस), पैट कमिंस (सनराइजर्स हैदराबाद), ऋतुराज गायकवाड़ (चेन्नई सुपर किंग्स), रजत पाटीदार (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), ऋषभ पंत (लखनऊ सुपर जांयट्स), श्रेयस अय्यर (पंजाब किंग्स), संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स), अजिंक्य रहाणे (कोलकाता नाइट राइडर्स), और शुभमन गिल (गुजरात टाइटंस).

Advertisement

आईपीएल की शुरुआत से पहले सभी कप्तानों ने अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के कैंप से जुड़ गए हैं. पैट कमिंस रविवार को हैदराबाद पहुंचे. 25 मई को आईपीएल फाइनल के ठीक दो सप्ताह बाद 11 जून को लॉर्ड्स में शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के बावजूद, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने सीज़न के लिए पूर्ण उपलब्धता का वादा किया है. बता दें, आईपीएल 22 मार्च को कोलकाता के ईडन में शुरू होगा, जिसमें चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2025: किसके नाम है आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड, टॉप-10 में है सिर्फ दो भारतीय

Advertisement

यह भी पढ़ें: दो टेस्ट और चार वनडे खेलने वाली खिलाड़ी की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में हुई एंट्री, ये दो दिग्गज हुए बाहर

Featured Video Of The Day
Top Headlines Of The Day: Bihar में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष का विधानसभा में हंगामा