IPL 2025: '..तो पाकिस्तान में लोग कहते कि उसे बाहर निकालो', बासित अली ने वैभव सूर्यवंशी को जमकर सराहा

Vaibhav Suryavanshi: जिस अंदाज में वैभव ने हाल ही में छोटी, लेकिन आकर्षक पारी खेली, उससे वह क्रिकेट जगत में कौतूहल का विषय बने हुए

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Basit on Vaibhav: वैभव पूरे क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बने हुए हैं
नयी दिल्ली:

राजस्थान रॉयल्स अपने पिछले मुकाबले में जीत की स्थिति में होने के बावजूद हार गया, लेकिन 14 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने सभी का दिल जीत लिया. खासकर मेगा इवेंट में पहली ही गेंद पर कवर के ऊपर से वैभव का छक्का पूरे विश्व क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है. वैभव ने सिर्फ 20 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली थी और इसमें उन्होंने बेहतरीन तीन छक्के भी जड़े थे. वैभव की तारीफ करते हुए पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बासित अली ने कहा कि अगर वैभव उनके देश में होते, तो लोग कहते कि उन्हें बाहर निकालो.

बासित ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, '14 साल का बच्चा वैभव सूर्यवंशी. जिस अंदाज में उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा, वह बहुत ही बड़ी बात है. जरा सोचिए कि अगर वह छक्का जड़ने की कोशिश में पहली ही गेंद पर आउट हो गया होता, तो क्या होता? लोग उसके बारे में क्या कहते? पाकिस्तान में उसके बारे में लोग कहते कि उसे बाहर निकालो. लेकिन कॉन्फिडेंस कुछ ऐसे ही प्रदान किया जाता है, जिसका फल बाद में मिलता है.'

बासित बोले, 'आईपीएल की अपनी क्लास है. जब मैं इसे  नंबर-1 बताता हूं, तो मेरे पाकिस्तानी साथियों को यह बुरा लगता है. लेकिन ये लोग अपना समय बर्बाद करते हैं. आप सिर्फ वर्तमान सीजन के ही आईपीएल के टैलेंट पूल पर नजर दौड़ाएं. नेहाल वढेरा, प्रियांस आर्य, अब्दुल समद, अश्विनी कुमार. मैं खास तौर पर मयंक यादव को देखना चाहता हूं. मैं उत्सुकता के साथ उनके फिट होने का इंतजार कर रहा हूं. मैं वास्तव में उसकी बॉलिंग देखना चाहता हूं'

वहीं, कंगारू पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन भी बैभव से खासे प्रभावित दिखे. उन्होंने कहा, 'आखिर यह क्या था? क्रिकेट में सबसे मुश्किल शॉटों में से एक कवर के ऊपर से छक्का जड़ना है. इस शॉट में खासी ताकत की जरूरत होती है. 14 साल की उम्र में ऐसी ताकत अद्भुत है. क्रिकेट जगत में खुद का परिचय देने के लिए यह बहुत ही शानदार तरीका है.'

Featured Video Of The Day
Cough Syrup में जहर का पता कैसे चला? 14 मासूमों के कितने 'कातिल'? | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article