IPL 2025: 'मुझे उम्मीद है कि ऐसा...', सबा करीम ने विदेशी दौरे में नए 'पारिवारिक नियम' पर की इस एप्रोच की वकालत

आईपीएल शुरू होने से पहले विराट के खुलकर विरोध के बाद इस मामले पर BCCI बैकफुट पर आया है, लेकिन अभी भी खिलाड़ियों को शक है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारत के पूर्व क्रिकेटर और सेलेक्टर सबा करीम
नई दिल्ली:

पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे में मिली हार के बाद बीसीसीआई (BCCI) के विदेश दौरे के लिए बनाए गए नए पारिवारिक प्रोटोकॉल को लेकर खासे चर्चे थे. कई खिलाड़ियों में इसे लेकर नाराजगी थी और आईपीएल शुरू होने से पहले तो विराट ने खुलेआम इसकी खिलाफत की थी थी. अब इसी विषय पर पूर्व सेलेक्टर सबा करीम ने कहा है कि इस विषय पर संतुलन बनाने की जरूरत है. बनाई गई नई पॉरिसी के अनुसार विदेश में 45 दिन से ज्यादा का दौरा होने पर परिवार का सदस्य दो हफ्ते और इससे कम अवधि का होने पर एक हफ्ते तक खिलाड़ी के साथ रह सकता है. साथ ही, पारिवारिक सदस्य टीम होटल में नहीं रह पाएगा. 

सबा ने कहा विदेशी दौरे में पारिवारिक समर्थन की बात का समर्थन करते हुए कहा कि मुद्दे पर संतुलित रवैया अपनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा, 'हर खिलाड़ी की अलग मनोदशा है. बीसीसीआई ने कुछ नियम बनाए हैं और पिछले कई सालों से इनका पालन किया जा रहा है. इसी बीच इन पर सही तरह से अमल नहीं किया गया. मैं सोचता हूं कि खिलाड़ी और बीसीसीआई को संतुलित रवैया अपनाने की जरूरत है. खिलाड़ियों का परिवार के साथ होना जरूरी है. मैं उम्मीद करता हूं कि बोर्ड और खिलाड़ी संतुलन बनाने में सफल रहेंगे'

विराट ने खुलकर की थी खिलाफत

कुछ दिन पहले ही आईपीएल का सीजन शुरू होने से पहले कोहली ने दिए एक इंटरव्यू में इस मुद्दे पर बेबाकी से राय रखते हुए BCCI के नियम से उलट विचार रखे थे. उन्होंने विदेशी दौरे में परिवार की जरूरत को अनिवार्य करार दिया था. कोहली ने इंटरव्यू में कहा था, 'मुझे नहीं लगता कि लोग इस बात का महत्व समझते हैं. मैं निराश हूं क्योंकि जिन लोगों का हालात पर नियंत्रण नहीं है, उन्हें बातचीत में शामिल किया जाता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Bill पर BJP की तरफ से Shahnawaz Hussain ने घेरा विपक्ष को | Waqf Amendment Bill | NDTV India
Topics mentioned in this article