IPL 2025: "परिवार की उपस्थिति आखिर कैसे...", विराट के बाद अब मोहित शर्मा ने रखे बीसीसीआई की नई नीति पर विचार

Mohit Sharma on BCCI: विराट के बीसीसीआई के नए नियमों पर राय देने के बाद अब मोहित ने इस विषय पर राय देते हुए सवाल खड़ा कर दिया है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mohit Sharma on BCCI: विराट के बाद मोहित ने भी चर्चा में चल रहे नियम पर अपने विचार प्रकट किए हैं
नई दिल्ली:

हाल ही में पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने साफ-साफ बीसीसीआई (BCCI) के विदेशी दौरों में हालिया नए नियमों की आलोचना की थी, तो अब एक और क्रिकेटर मोहित शर्मा ने भी विराट के सुर में सुर मिलाया है. इस नए प्रोटोकॉल  के तहत 45 दिन से ज्यादा के विदेशी दौरे में पारिवारिक सदस्य 14 दिन के लिए खिलाड़ी विशेष के साथ रह सकता है, इससे कम अवधि के दौरे में सात दिन. इस नए नियमों को लेकर खिलाड़ियों में  बहुत ही ज्यादा बेचैनी है, तो विराट कोहली ने सीधे-सीधे इस नियम को खारिज कर दिया है. BCCI ने यह नई नीति हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे में 1-3 से टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद बनाई थी. 

इसी मुद्दे पर इस साल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे पेसर मोहित शर्मा ने कहा, 'कुछ चीजें हमारे नियंत्रण से बाहर हैं. अब जबकि सभी की अपनी-अपनी राय है, तो इस पर ध्यान देना बहुत ही अहम है कि हम क्या नियंत्रित कर सकते हैं. वैसे परिवार की उपस्थिति कैसे खराब हो सकती है? अगर कोई चीज हमारे हाथ में नहीं है, तो सर्वश्रेष्ठ बात यह है कि  इसे ठीक वैसे ही छोड़ दिया जाए, जैसी यह है. इन सब बातों पर कमेंट करने के बजाय हमें इस पर ध्यान देना चाहिए कि हम क्या नियंत्रित कर सकते हैं'

फिलहाल यह मुद्दा खिलाड़ियों और कुछ मंच पर चर्चा का विषय बना हुआ है. अपनी टीम आरसीबी के साथ जुड़ने से पहले विराट ने अभी एक कार्यक्रम में दिए इंटरव्यू में इस मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखी थी. और विराट के बाद अब यह मुद्दा मीडिया के जरिए और भी क्रिकेटरों के बीच जा रहा है. 

Advertisement

विराट ने भी की थ आलोचना

विराट ने कहा था, 'जब भी बाहर कुछ तीव्र घटित होता है, तो यह बताना मुश्किल है कि ऐसे समय में हर बार परिवार के पास लौटना कितना शानदार होता है', उन्होंने कहा था, 'मुझे नहीं लगता कि लोगों को इस बात की समझ है कि यह पहलू किस हद तक व्यक्ति विशेष के लिए मायने रखता है.और मैं इस बात से बहुत ही निराश हूं कि जिन लोगों का हो रही बातों पर नियंत्रण नहीं है, उन्हें बातचीत में शामिल किया जाता है, आगे रखा जाता है. हो सकता है कि उन्हें दूर रखने जाने की जरूरत है' 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: भारतीय सेना या पाकिस्तान सेना, किसकी सेना में है ज्यादा दम? | Indian Army
Topics mentioned in this article