IPL 2025: 'उनका यह रवैया हमारी सफलता की एक बड़ी वजह', साई किशोर ने की कोच नेहरा की तारीफ

Sai Kishore: साई किशोर ने इस सीजन में अपनी बेहतरीन बॉलिंग से सभी का दिल जीता है. और इस प्रदर्शन से उन्हें बहुत जोरदार अंदाज में टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
साई किशोर ने अपनी टॉप क्लास बॉलिंग से जोरदार अंदाज में टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है
नयी दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग की तालिका में शीर्ष पर काबिज गुजरात टाइटंस के बायें हाथ के स्पिनर साई किशोर ने टीम की सफलता का श्रेय मुख्य कोच आशीष नेहरा को देते हुए कहा कि वह खिलाड़ियों से सीधे और स्पष्ट तरीके से अपने विचार साझा करते हैं. गुजरात टाइटंस के 11 मैचों में आठ जीत के साथ 16 अंक है और टीम प्लेऑफ में जगह पक्की करने के काफी करीब है. साई किशोर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स' के प्रेस रूम कार्यक्रम में चुनिंदा मीडिया से कहा, ‘आशू पाजी (नेहरा) अपने विचारों को लेकर काफी स्पष्ट रहते हैं. वह खिलाड़ियों से बिना किसी लाग-लपेट के संवाद करते है. वह अच्छा प्रदर्शन करने पर सबसे पहले तारीफ करने वालों में होते है. वही, अगर आप टीम की योजना से भटकते है तो वह बता देते है कि उन्होंने ऐसी उम्मीद नहीं की थी. ऐसे में हर खिलाड़ी टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार रहता है.' किशोर को मौजूदा सत्र में टीम के हर मैच में खेलना का मौका मिला है और तमिलनाडु के इस गेंदबाज ने अब तक 14 विकेट लेकर टाइटंस की सफलता में अहम योगदान दिया है.

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और बायें हाथ के दिग्गज स्पिनर रहे डेनियल विटोरी भी किशोर की गेंदबाजी से प्रभावित हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच ने कहा था कि किशोर के पास सीमित ओवर के क्रिकेट में सफल होने की काबिलियत है. विटोरी से मिली तारीफ से जुड़े सवाल पर साई किशोर ने कहा, ‘यह काफी हौसला बढ़ाने वाली बात है. विटोरी ऐसे गेंदबाज रहे हैं, जिनसे मैंने बचपन से प्रेरणा ली है. उन्हें स्पिन गेंदबाजी में महारथ हासिल थी. यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.' 

किशोर ने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान उन्हें इस पूर्व दिग्गज से बात करने का मौका मिला था. इस 28 साल के गेंदबाज ने कहा, ‘जब हमने उनके खिलाफ खेला था तब भी मुझे उनसे बात करने का मौका मिला था और ऐसे बातचीत से काफी मदद मिलती है.' किशोर ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी सफलता का श्रेय चेन्नई सुपरकिंग्स और उसके करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी दिया. किशोर 2020 और 2021 में चेन्नई की टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें शुरुआती एकादश में कभी जगह नहीं मिली थी.

Advertisement

प्रथम श्रेणी में 46 मैचों में 192 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा, ‘चेन्नई पहली टीम थी जिसने मुझे आईपीएल से जोड़ा. उन्होंने मुझे सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट से इस बड़ी लीग में आने का मौका दिया. मैं कह सकता हूं कि मैंने दो साल तक माही भाई ( धोनी) की देख-रेख में ‘इंटर्नशिप की और इस दौरान मुझे उनसे मिली सलाह से काफी फायदा हुआ.' किशोर ने आईपीएल के इस सत्र में ‘कैरम बॉल' से बल्लेबाजों को कई बार चकमा दिया है. इस कला में महारथ हासिल करने के लिए उन्हें काफी पसीना बहाना पड़ा.

Advertisement

किशोर ने कहा,‘बायें हाथ के गेंदबाज के लिए कैरम बॉल करना काफी मुश्किल है.  मुझे इसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी है. मैं कई वर्षों से इसका अभ्यास कर रहा हूं और पिछले दो सत्र में मैच के दौरान मैंने इसकी कोशिश की, लेकिन सही से अंजाम नहीं दे सका था. इस सत्र में काफी सुधार हुआ है और मैं काफी खुश हूं कि यह काम कर रहा है.' भारतीय टीम के लिए तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुके किशोर को एक बार फिर से राष्ट्रीय टीम में वापसी का इंतजार है, लेकिन उन्होंने अपनी गेंदबाजी की तुलना किसी और गेंदबाज से करने से इंकार कर दिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistani Army एक दिन भी नहीं टिक पाई! India के आगे टेक दिए घुटने! India Pakistan Tension