IPL 2025: "अभी तक मुझसे ..." आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी का छलका दर्द, रिलीज होने पर तोड़ी चुप्पी

Kolkata Knight Riders, Mitchell Starc: कोलकाता ने जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया था, उसमें एक प्रमुख खिलाड़ी का नाम गायब रहा, वह थे मिचेल स्टार्क, जिनको 24.75 करोड़ रुपये में नीलामी में फ्रेंचाइजी ने खरीदा था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mitchell Starc: कोलकाता ने आईपीएल के सबसे मंहगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क ने रिलीज होने के बाद तोड़ी चुप्पी

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले छह खिलाड़ियों - रिंकू सिंह, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और रमनदीप सिंह को रिटेन करने का फैसला किया है. केकेआर उन दो फ्रेंचाइजियों में से एक थी, जिन्होंने सभी छह खिलाड़ियों को रिटेन करने और नीलामी के लिए राइट-टू-मैच कार्ड का उपयोग नहीं करने का फैसला लिया है.

हालांकि, कोलकाता ने जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया था, उसमें एक प्रमुख खिलाड़ी का नाम गायब रहा, वह थे मिचेल स्टार्क, जिनको 24.75 करोड़ रुपये में नीलामी में फ्रेंचाइजी ने खरीदा था. स्टार्क 2024 में आईपीएल नीलामी में इतिहास में सबसे महंगे बिके खिलाड़ी बने थे, इस ऑस्ट्रेलियाई को डिफेंडिंग चैंपियन द्वारा रिलीज़ कर दिया गया. स्टार्क ने खुलासा किया कि फैसले को लेकर उनकी फ्रेंचाइजी से कोई बातचीत नहीं हुई.

कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा रिटेन नहीं किए जाने के बाद मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के द डेली टेलीग्राफ को बताया,"अभी तक मुझसे कोई संपर्क नहीं किया गया है. यह ऐसा ही है, यह फ्रेंचाइजी क्रिकेट है, इसलिए हैदराबाद के लड़कों (पैट कमिंस और ट्रैविस हेड) को छोड़कर सभी नीलामी में होंगे." वहीं मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मिचेल स्टार्क ने आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. उन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा है.

Advertisement

मिचेल स्टार्क ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया के सबसे तेज 100 वनडे विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बनकर महान हमवतन ब्रेट ली को पीछे छोड़ दिया है. स्टार्क ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में यह उपलब्धि हासिल की. इस मैच में स्टार्क ने गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने 10 ओवर में 3.33 की इकोनॉमी रेट से 33 रन देकर तीन विकेट लिए. उन्होंने दोनों सलामी बल्लेबाजों अब्दुल्ला शफीक और सैम अयूब के विकेट लिए और बाद में शाहीन शाह अफरीदी का विकेट लिया. स्टार्क को उनके स्पेल के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' मिला और ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे है.

Advertisement

मिचेल स्टार्क ने नाम अब ऑस्ट्रेलिया में केवल 54 पारियों में 100 वनडे विकेट हैं, और ब्रेट ली ने 55 पारियों में 100 विकेट लिए थे. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैकग्राथ, ऑस्ट्रेलिया में 56वीं पारी में अपना 100वां वनडे विकेट हासिल करके सूची में तीसरे स्थान पर हैं. स्टार्क किसी भी देश में 100 या उससे अधिक वनडे विकेट लेने वाले 30वें खिलाड़ी हैं. दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज शॉन पोलक के नाम यहां रिकॉर्ड है, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में 197 विकेट लिए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: "बड़ी गाड़ियां, फ्लाइट में ट्रैवल, वीआईपी ट्रीटमेंट..." मोहम्मद कैफ ने रोहित-विराट के रणजी से गायब रहने पर दिया बड़ा बयान

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2025 Auction: ऑक्शन लिस्ट से इस दिग्गज खिलाड़ी का नाम गायब, इन भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी बेस प्राइस रखी 2 करोड़

Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: Pahalgam Terror Attack में Pakistan की साजिश का बड़ा खुलासा | Jammu Kashmir
Topics mentioned in this article