IPL 2025: "सबसे खतरनाक..." हरभजन सिंह ने बताया चेन्नई या बेंगलुरु नहीं बल्कि यह टीम है मौजूदा सीजन में सबसे डेंजरस

Harbhajan Singh said Sunrisers Hyderabad Most Dangerous Team: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस को मिली हार पर हरभजन सिंह ने कहा है कि लगा कि मुंबई एक दिन में दो बार हारी. हरभजन सिंह ने इस दौरान ईशान किशन की बल्लेबाजी की तारीफ की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Harbhajan Singh: हरभजन सिंह ने इस टीम को बताया सबसे खतरनाक

Harbhajan Singh said Sunrisers Hyderabad Most Dangerous Team: पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस को मिली हार के बाद कहा कि मुंबई एक दिन में दो बार हारी. इसके साथ ही उन्होंने ईशान किशन की विस्फोटक पारी की तारीफ की, जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेली और सनराइजर्स हैदराबाद को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. ईशान किशन की पारी देखने के बाद हरभजन ने कहा है कि वह उनके फैन बन गए हैं.  बता दें, रविवार को डबल हेडर था. दिन के पहले मुकाबले में हैदराबाद ने जीत दर्ज की, जबकि दिन के दूसरे मुकाबले में चेन्नई ने बाजी मारी.

राजस्थान ने टॉस जीतकर हैदराबाद को बल्लेबाजी का न्योता दिया था, जिसके बाद अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की सलामी जोड़ी ने हैदराबाद को आक्रमक शुरुआत दिलाई. वहीं अभिषेक के आउट होने के बाद क्रीज पर आए ईशान किशन ने तूफान ला लिया. ईशान किशन ने सिर्फ 25 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और उसके 20 गेंद बाद उन्होंने अपने पचासे को शतक में बदल दिया. 

ईशान किशन ने 47 गेंदों पर 11 चौके और छह छक्कों के दम पर नाबाद 106 रनों की पारी खेली. जबकि ट्रेविस हेड ने 31 गेंदों पर 9 चौके और तीन छक्कों के दम पर 67 रन बनाए. इस दोनों के बाद हेनरिक क्लासेन ने 14 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली, जिसके दम पर हैदराबाद ने 6 विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाए.

वहीं दिन के अन्य मुकाबले में मुंबई इंडियंस को अपने सीजन ओपनर में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. हरभजन ने मुंबई की हार के बाद कहा कि मुंबई ने 26 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज को जाने देकर एक ट्रिक मिस कर दी. हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,"मुझे लगा कि मुंबई इंडियंस आज दो बार हार गया. उन्होंने अपना गेम खो दिया, और जिस खिलाड़ी (इशान) को उन्होंने छोड़ा था, उसने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सनसनीखेज पारी खेली"

हरभजन का मानना ​​है कि बल्ले से सनराइजर्स का उग्र फॉर्म, पिछले संस्करण के उनके दृष्टिकोण के समान, उन्हें कैश-रिच लीग के मौजूदा 18 वें संस्करण में सबसे "खतरनाक" टीम बनाती है. हरभजन ने कहा,"यह टीम सबसे खतरनाक है. ईशान ने वापसी की और सभी को अपनी असली क्षमता दिखाई. उन्होंने मुझे अपना प्रशंसक बना लिया."

यह भी पढ़ें: IPL 2025: लखनऊ की बढ़ी मुश्किलें, 156.7 की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाला खिलाड़ी फिर हुआ चोटिल, वापसी में देरी तय

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2025: "आज भी कोई विकेटकीपर..." धोनी की विकेटकीपिंग देख उड़े हरभजन सिंह के भी 'होश', दिया बड़ा बयान

Featured Video Of The Day
सावधान दिल्ली! Fog और Smog का डबल अटैक, डरा देगा AQI | उत्तर भारत में कोहरे का कहर | Namaste India