IPL 2025: "उनके द्वारा की गई अच्छी चीजों..." गंभीर की रणनीति पर चलती रहेगी KKR, ड्वेन ब्रावो ने कही बड़ी बात

Dwayne Bravo on Gautam Gambhir: वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो ने कहा कि वह आईपीएल के आगामी सत्र में सफल अभियान के लिए इस फ्रेंचाइजी के पूर्व रणनीतिकार गौतम गंभीर की योजना के कुछ तत्वों को अपनी अलग शैली के साथ मिलाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Dwayne Bravo: गंभीर की रणनीति पर ड्वेन ब्रावो ने रिएक्शन दिया है

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) में मेंटोर (मार्गदर्शक) के तौर पर गौतम गंभीर की जगह लेने वाले वेस्टइंडीज के करिश्माई ड्वेन ब्रावो ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह आईपीएल के आगामी सत्र में सफल अभियान के लिए इस फ्रेंचाइजी के पूर्व रणनीतिकार की योजना के कुछ तत्वों को अपनी अलग शैली के साथ मिलाएंगे. गंभीर ने पिछले सत्र में पर्दे के पीछे अहम भूमिका निभाई थी, जिसकी बदौलत केकेआर ने अपना तीसरा आईपीएल खिताब जीता था.

मौजूदा चैंपियन टीम ने आईपीएल 2025 सत्र से पहले ब्रावो की ओर रुख किया है, क्योंकि गंभीर अब भारतीय टीम के मुख्य कोच हैं. ब्रावो ने कहा,"दुर्भाग्य से हमने कुछ खिलाड़ियों को टीम में बरकरार नहीं रख सके. मुझे लगता है कि गंभीर का अपना तरीका था. मेरी अपनी शैली है. हम दोनों अपने-अपने तरीके से सफल हैं."

उन्होंने यह स्पष्ट किया कि वह गंभीर की विरासत का सम्मान करते हैं, लेकिन वह इस भूमिका में अपने तरीके भी अपनाएंगे. वेस्टइंडीज के इस पूर्व कप्तान ने हालांकि इस बात को स्वीकार किया कि उन्होंने गंभीर से सलाह ली थी. ब्रावो ने कहा,"मैंने निश्चित रूप से उन्हें कई बार संदेश भेजे हैं. मैं इन लोगों पर बहुत अधिक निर्भर रहूंगा क्योंकि उनके पास एक सफल तरीका था. यह महत्वपूर्ण है कि हम उस तरीके का पालन करें."

Advertisement

ब्रावो ने पिछले सत्र की सफलता के तरीके का अध्ययन करने और उन्हें अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि टीम के मूल को बरकरार रखना आवश्यक है. उन्होंने कहा,"मुझे लगता है कि पिछले सत्र में उनके द्वारा की गई कुछ अच्छी चीजों को जानने की कोशिश न करना मेरे लिए निराशाजनक होगा. टीम का मूल यहीं है. यह हमारी जिम्मेदारी है, कोच, मैं, वेंकी सर कि हम नीलामी में वापस जाएं और वापस पाने की पूरी कोशिश करें."

Advertisement

ब्रावो ने कहा,"यह हमारा कर्तव्य था कि हम नीलामी में जाएं और चैंपियनशिप जीतने वाली टीम के खिलाड़ियों की उसी टीम को वापस पाने की कोशिश करें. और हम ऐसा करने में सक्षम थे." टीम ने वेंकटेश अय्यर को रिलीज करने के बाद नीलामी में इस विस्फोटक बल्लेबाज के लिए पूरी ताकत झोंक दी. टीम ने उन्हें 23.75 करोड़ रुपये में वापस खरीद लिया. ब्रावो लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे. ऐसे में केकेआर से उनका जुड़ा आश्चर्यजनक था.

Advertisement

वेस्टइंडीज का यह खिलाड़ी हालांकि शाहरुख खान के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं और उन्होंने केकेआर को लीग की सर्वश्रेष्ठ फ्रेंचाइजी में से एक बताया. इस 41 साल के पूर्व खिलाड़ी ने कहा,"मुझे लगता है कि शाहरुख जैसा बॉस होना अच्छा है, जो निश्चित रूप से खेल में वास्तव में निवेश करता है. मेरी पहली बात त्रिनबागो नाइट राइडर्स के साथ शुरू हुई, जब उन्होंने पहली बार टीम खरीदी."

Advertisement

उन्होंने कहा,"मैं यह जानकर दुनिया का सबसे खुश व्यक्ति था कि उनके जैसे किसी व्यक्ति ने कैरिबियन में एक टीम खरीदने में दिलचस्पी दिखाई. लेकिन केवल कैरिबियन में ही नहीं, बल्कि मेरे गृहनगर में भी.  मैं त्रिनबागो नाइट राइडर्स को बनाने में मदद करने में सक्षम था, जो आज तक सीपीएल इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक है." केकेआर 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मुकाबला करके आईपीएल 2025 का आगाज करेगा.

यह भी पढ़ें: "दोनों हाथों से..." इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया में वापसी को लेकर कही बड़ी बात

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली? दिनेश कार्तिक ने भारत के 'ग्रैटस्ट क्रिकेटर' डिबेट पर दिया ये जवाब

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension Updates | 'पुंछ में गुरुद्वारे को निशाना बनाया गया' : MEA | NDTV India
Topics mentioned in this article