DC vs PBKS: दिल्ली ने पंजाब को हराया तो RCB को हुआ सीधा फायदा, टॉप-2 की जंग बनी मजेदार, अब ऐसा है समीकरण

Delhi Capitals Changes Punjab Kings Top-2 Equation: दिल्ली कैपिटल्स पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन उसने पंजाब किंग्स को हराकर, उसके टॉप-2 के गणित को पूरी तरह से बिगाड़ दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
IPL 2025 Points Table After Delhi Capitals vs Punjab Kings Match

IPL 2025 Points Table After Delhi Capitals vs Punjab Kings Match: आईपीएल 2025 के 66वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा, जीत के साथ मौजूदा सीजन का अंत किया है. दिल्ली कैपिटल्स इस जीत के बाद अंक तालिका में पांचवें स्थान पर समाप्त करेगी. दिल्ली कैपिटल्स पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन उसने शानिवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में पंजाब किंग्स को हराकर, उसके टॉप-2 के गणित को पूरी तरह से बिगाड़ दिया है. टॉप-2 के लिए लड़ाई अब और मजेदार हो गई है. पंजाब किंग्स की इस हार का सीधा फायदा मुंबई इंडियंस को हुआ है, क्योंकि पहले दो स्थानों के लिए उसकी दावेदारी और मजबूत हो गई है.

दिल्ली बनाम पंजाब मैच के बाद अंक तालिका

शानिवार को हुए मुकाबले के बाद अंक तालिका में टॉप पर गुजरात टाइटंस है, जिसके 13 मैचों में 9 जीत और चार हार के बाद 18 अंक हैं. गुजरात का नेट रन रेट +0.602 का है. इसके बाद पंजाब किंग्स है, जिसके 13 मैचों में 8 जीत और चार हार के बाद 17 अंक हैं. पंजाब का नेट रन रेट +0.327 का है. पंजाब का एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ था. 

इसके बाद लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है, जिसके 13 मैचों में 8 जीत और चार हार के बाद 17 अंक हैं. बेंगलुरु का नेट रन रेट पंजाब के कम, +0.255 है. नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने वाली आखिरी टीम मुंबई इंडियंस के 13 मैचों में 8 जीत और पांच हार के बाद 16 अंक हैं और उसका नेट रन रेट +1.292 का है.

Advertisement

मजेदार हुई टॉप-2 की जंग

मुंबई इंडियंस को अपना लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है. ऐसे में पंजाब अधिकतम 19 अंक पाएगी या फिर मुंबई 18 अंकों तक पहुंचेगी. ऐसे में दोनों के पास टॉप-2 में पहुंचने का मौका है. अगर मुंबई ने पंजाब को हरा दिया तो उसे उम्मीद करनी होगी कि लखनऊ अपने आखिरी मुकाबले में बेंगलुरु को हरा दें. अगर ऐसा होता है तो मुंबई 18 अंकों के साथ टॉप-2 में पहुंच जाएगी. इसके अलावा अगर लखनऊ और बेंगलुरु का मैच बारिश के कारण रद्द भी हुआ तो मुंबई बेहतर नेट रेट के आधार पर आगे बढ़ सकती है.

Advertisement

गुजरात के पास टॉप पर रहने का मौका है. गुजरात को अपना आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है, जिसका इस सीजन प्रदर्शन काफी खराब रहा है. गुजरात अगर यह मैच हार भी जाती है तो उसे उम्मीद करनी होगी कि बेंगलुरु अपना आखिरी मैच हार जाए, ताकि वो मुंबई या पंजाब के साथ टॉप-2 में फिनिश कर सके.

Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अभी तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत है. ऐसे में टीम की कोशिश अपने लीग स्टेज के आखिरी मैच में दमदार प्रदर्शन कर, टॉप-2 में फिनिश करने पर नजरें होंगी. बेंगलुरु को ना सिर्फ अपने आखिरी मैच में जीत दर्ज करनी होगी, बल्कि यह उम्मीद भी करनी होगी कि पंजाब को मुंबई के खिलाफ हार मिले. अगर 26 मई को पंजाब ने मुंबई को हरा दिया तो बेंगलुरु के पास एक समीकरण होगा ताकि वो पंजाब को नेट रन रेट के आधार पर पीछे छोड़े. ऐसे में बेंगलुरु चाहेगी कि मुंबई पहले पंजाब को हरा दें और उसके बाद बेंगलुरु, लखनऊ को हरा दें.

Advertisement

पंजाब किंग्स को अगर टॉप-2 में फिनिश करना है तो उसे हर हाल में मुंबई इंडियंस को आखिरी मैच में हराना होगा. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम अगर ऐसा कर जाती है तो उसके पास टॉप-2 में फिनिश करने का मौका होगा. ऐसी सूरत में उसे बेंगलुरु की जीत से भी कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि पंजाब का नेट रन रेट बेंगलुरु की तुलना में काफी बेहतर है. पंजाब को अपनी जीत के बाद बस उम्मीद करनी होगी कि बेंगलुरु या तो हार जाए ता फिर लखनऊ के खिलाफ उसकी जीत बहुत बड़ी ना हो.

यह भी पढ़ें: केएल राहुल या शुभमन गिल? वीरेंद्र सहवाग ने बताया इंग्लैंड दौरे पर यशस्वी जायसवाल के साथ किसे करनी चाहिए ओपनिंग

यह भी पढ़ें: आखिर क्यों जसप्रीत बुमराह को नहीं दी गई कप्तानी? अजीत अगरकर ने बताया ये कारण

Featured Video Of The Day
Himachal Cloudburst BREAKING NEWS: शिमला के रामपुर में जगातखाना में रात को बादल फटा
Topics mentioned in this article