
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स पहले मैच में मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) को हराने में सफल रही, लेकिन उस पर उसके स्टार प्लेयर पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा गया है. पहले मैच में जब श्रीलंका के 'दूसरे मलिंगा' मथीषा पाथिराना मैच में नहीं खेले, तो यह बात किसी को समझ नहीं आई. फैंस के बीच भी खासी चर्चा रही, लेकिन खासे शोर के बावजूद फ्रेंचाइजी ने कोई बयान जारी नहीं किया. इसी बीच CSK के एक सूत्र ने बताया, 'पाथिराना चोट के कारण पहले मैच में मुंबई के खिलाफ नहीं खेले.
यह भी पढ़ें:
एक कार्यक्रम में डिस्कशन के दौरान भारतीय पूर्व ओपनर कृष्णाचारी श्रीकांत टीम से जुड़े सूत्र ने कहा, 'पाथिराना चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं', सूत्र ने दावा किया, 'पाथिराना को फिर से अपने एक्शन पर काम करने के दौरान चोट लगी है. हालांकि, जब तक इस मुद्दे पर फ्रेंचाइजी कुछ नहीं बोलती, इस पर पूरे आश्वासन के साथ कुछ नहीं कहा जा सकता है.' बहरहाल, लक्षण अच्छे नहीं हैं और अगर ऐसा होता है, तो यह चेन्नई का बहुत ही बड़ा नुकसान होगा और पाथिराना के बाहर होने से उसका बॉलिंग अटैक खासा कमजोर हो जाएगा.
पिछले साल कुछ ऐसा रहा था प्रदर्शन
पाथिराना ने पिछले सीजन में चेन्नई के लिए सिर्फ 6 ही मैच खेले थे. लेकिन मैचों की संख्या के हिसाब से उनका प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा था. पाथिराना ने गुजरे सीजन में 6 मैचों में फेंके 22 ओवरों में 13 विकेट चटकाए थे. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्सन 28 रन देकर चार विकेट था.