IPL 2025: चेन्नई हार गया, लेकिन अफगानी नूर अहमद ने झटक ली पर्पल कैप

Noor Ahmad: नूर अहमद की गेंद बल्लेबाजों के पल्ले नहीं पड़ रही हैं. और अगर वह टूर्नामेंट खत्म होते-होते सबसे ज्यादा विकेट ले लेते हैं, तो हैरानी की बात नहीं होगी

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Noor Ahmad: नूर अहमद शानदार बॉलिंग कर रहे हैं
नई दिल्ली:

चेपॉक के मैदान पर शुक्रवार को 17 साल बाद चेन्नई सुपर किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के हाथों मात मिली. आरसीबी से मिली करारी हार के बावजूद सीएसके के लिए खेल रहे अफगानी मूल के क्रिकेटर नूर अहमद चमक उठे. नूर अहमद ने चार ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट लिए और इसके साथ ही वह टूर्नामेंट में पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे निकल गए. टूर्नामेंट में नूर अहमद ने कुल दो मैच खेले हैं और उनके नाम 7 विकेट हैं. आरसीबी के खिलाफ उतरने से पहले उनके खाते में चार विकेट थे और वह पर्पल कैप की रेस में दूसरे नंबर पर थे. आरसीबी के खिलाफ नूर ने अच्छी गेंदबाजी की और महज 36 रन खर्च कर तीन कीमती विकेट अपने नाम किए.

नूर अहमद के बाद पर्पल कैप की रेस में लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. शार्दुल ठाकुर के बाद तीसरे नंबर पर आरसीबी के गेंदबाज जोश हेजलवुड हैं, जिनके नाम दो मैच में 5 विकेट हैं। चौथे नंबर पर सीएसके के खलील अहमद हैं, जिनके नाम दो मैच में चार विकेट हैं.

चेपॉक के मैदान पर आईपीएल 2025 का 8वां मुकाबला आरसीबी और सीएसके के बीच खेला गया. सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई के सामने 197 रन का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सीएसके 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी. इस तरह आरसीबी ने सीएसके को 50 रनों से बड़ी मात दी. आरसीबी की इस मैदान पर यह दूसरी जीत थी.

Advertisement

सीएसके के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी ओवर में दो गगनचुंबी छक्के और एक चौका भी जड़ा, लेकिन, धोनी के ये दमदार हिट्स टीम को जिताने के लिए काफी नहीं थे. धोनी क्रीज पर तब आए जब मैच सीएसके से बहुत दूर जा चुका था. धोनी ने 16 गेंद में 30 रनों की पारी खेली और अपनी बल्लेबाजी से दर्शक दीर्घा में बैठे फैंस का मनोरंजन किया.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Waqf Row: SC संसद के बनाए Law पर रोक नहीं लगा सकती...Waqf Bill पर Supreme Court में केंद्र सरकार
Topics mentioned in this article