IPL 2025: "बोली 20 करोड़ रुपये से शुरू होगी..." ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर पर नीलामी में होगी पैसी की बरसात

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीमों के कई मालिक ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे सितारों को खरीदने के लिए आगामी खिलाड़ियों की नीलामी का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे और पूल में उपलब्ध भारतीय प्रतिभाओं को देखते हुए इस नीलामी में रिकॉर्ड बनने की उम्मीद है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rishabh Pant: ऋषभ पंत अगर नीलामी में जाते हैं तो उन पर पैसों की बरसात होनी तय है

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीमों के कई मालिक ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे सितारों को खरीदने के लिए आगामी खिलाड़ियों की नीलामी का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे और पूल में उपलब्ध भारतीय प्रतिभाओं को देखते हुए इस नीलामी में रिकॉर्ड बनने की उम्मीद है. पंत और राहुल के अलावा श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी भी नीलामी पूल में होंगे.

इन सभी की मौजूदगी से बोली के लिए टीम मालिकों के बीच जंग शुरू हो सकती है, लेकिन दिसंबर के तीसरे हफ्ते में होने वाली दो दिन की नीलामी में पंत सभी के आकर्षण का केंद्र होंगे. अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों पर 75 करोड़ रुपये के 'रिटेंशन कैप' और 'राइट टू मैच' कार्ड से यह नीलामी निश्चित रूप से दिलचस्प होगी क्योंकि अपना 'रिटेंशन' कोटा खत्म करने वाली कुछ टीमों को अब कम राशि में ही कम से कम 15 और खिलाड़ियों को शामिल करना होगा.

लेकिन पंजाब किंग्स (110.5 करोड़ रुपये) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (83 करोड़ रुपये) जैसी कुछ अन्य टीमें कुछ अच्छी कीमत की बोली लगा सकती हैं. इससे पहले कभी भी किसी भी नीलामी में तीन आईपीएल कप्तान पूल में नहीं दिखे जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के पंत, गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के अय्यर और लखनऊ सुपर जायंट्स के केएल राहुल शामिल हैं.

Advertisement

वेतन को छोड़ दें तो पंत अपने सह-मालिक जीएमआर द्वारा अंकुश लगाने से खुश नहीं थे. यह भी पता चला है कि वह हेमंग बदानी को मुख्य कोच और वाई वेणुगोपाल राव को टीम निदेशक के रूप में नियुक्त करने से भी खुश नहीं थे. वहीं अय्यर को लगा कि आईपीएल विजेता कप्तान के रूप में उनका 12.25 करोड़ रुपये का मौजूदा वेतन कम हैं और वह इससे ज्यादा के हकदार हैं. पर केकेआर के मालिक ऐसा नहीं मानते.

Advertisement

राहुल के लिए का टी20 क्रिकेट के प्रति रवैया लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिकों की उम्मीदों से मेल नहीं खाता था. तीनों के लिए निश्चित रूप से अच्छी कीमत की बोली लगेगी लेकिन पंत आईपीएल के सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं.

Advertisement

एक फ्रेंचाइजी के एक शीर्ष अधिकारी ने पीटीआई को बताया,"ऋषभ की असली बोली 20 करोड़ रुपये से शुरू होगी. तीन टीमें होंगी जो उनके लिए बड़ी बोली लगा सकती हैं. एक पंजाब किंग्स है जिसके पास 110.5 करोड़ रुपये हैं. उन्हें एक नए कप्तान और एक ब्रांड की जरूरत है. आरसीबी के पास 83 करोड़ रुपये और एलएसजी के पास 69 करोड़ रुपये हैं और उन्हें एक नए कप्तान की भी जरूरत है."

Advertisement

उसने कहा,"गुजरात टाइटन्स को कप्तान की जरूरत नहीं है लेकिन उनके पास 69 करोड़ रुपये भी हैं. दिल्ली के पास 73 करोड़ रुपये हैं, लेकिन वे किसी ऐसे खिलाड़ी को क्यों चुनेंगे जिसे उन्होंने बहुत ही खराब परिस्थितियों में रिलीज किया था."

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: "अभी दोनों टीमों का..." भारतीय बल्लेबाजी के लड़खड़ाने पर न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: IND vs NZ 3rd Test: "सब महज 10 मिनट में..." रवींद्र जडेजा ने भारतीय बल्लेबाजी के लड़खड़ाने पर कही बड़ी बात

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Pakistan Citizens के वापसी के चलते पाक महिला के गायब होने से हड़कंप | UP News