IPL 2025: आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी होगी बेहद खास, एक-दो नहीं बल्कि इन 13 जगहों पर होगा आयोजन, BCCI ने फैंस को दी बड़ी सौगात

IPL 2025 opening ceremonies across all venues: बीसीसीआई ने आईपीएल के 18वें संस्करण को लेकर खास प्लान बनाया है और रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार सभी वेन्यू पर होने वाले पहले मुकाबले से पूर्व ओपनिंग सेरेमनी होगी. ऐसे में इस बार 13 ओपनिंग सेरेमनी देखने को फैंस को मिलेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPL 2025 opening ceremony: बीसीसीआई इस बार सभी वेन्यू पर ओपनिंग सेरेमनी के आयोजन का मन बना रहा है.

आईपीएल 2025 का आगाज होने में अब कुछ ही समय बचा है और उससे पहले ओपनिंग सेरेमनी को लेकर अहम जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, आईपीएल के ओपनिंग मैच से पहले, 30 मिनट की एक ओपनिंग सेरेमनी कोलकाता में आयोजित की जाएगी और इसमें कई कलाकारों के शामिल होने की उम्मीद है. वहीं अब एक अन्य रिपोर्ट में दावा है कि बीसीसीआई ने आईपीएल के 18वें संस्करण को सेलिब्रेट करना मन बनाया है और ऐसे में इस बार सभी वेन्यू पर ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी.

स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट के अनुसार, इंडियन प्रीमियर लीग के 18 साल के होने पर, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सभी 13 स्थानों पर विशेष समारोह आयोजित करेगा. इसकी शुरुआत 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन में एक भव्य उद्घाटन समारोह के साथ होगी, जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार और संगीत उद्योग की मशहूर हस्तियां शामिल होंगी. इसके बाद यह समारोह पूरे सीज़न में जारी रहेगा और प्रत्येक वेन्यू पर पहले मुकाबले से पहले, एक एक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा, जिसमें प्रमुख कलाकार शामिल होंगे.

इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने कहा,"हम टूर्नामेंट में और अधिक फ्लेवर जोड़ना चाहते थे ताकि प्रत्येक वेन्यू के दर्शकों को ओपनिंग सेरेमनी का टैस्ट मिल सके. प्रत्येक स्थल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए, हम राष्ट्रीय और स्थानीय कलाकारों की एक लाइन-अप बनाने की योजना बना रहे हैं."

Advertisement

प्रसिद्ध गायिका श्रेया घोषाल और अभिनेत्री दिशा पटानी कोलकाता में उद्घाटन समारोह में मुख्य कलाकार होंगी, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष जय शाह और अन्य गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे. बोर्ड अब अन्य 12 कार्यक्रमों के लिए कुछ अन्य प्रसिद्ध कलाकारों के साथ 'बातचीत के अंतिम चरण' में है.

Advertisement

सूत्र ने कहा,"विचार यह है कि सभी कार्यक्रमों के लिए बॉलीवुड कलाकारों का एक विविध समूह प्रदर्शन करेगा, और पारी के बीच सीमित समय के साथ, दो से तीन कलाकारों को इन कार्यक्रमों के लिए समायोजित किया जा सकता है." सूत्र ने कहा, कलाकारों और मशहूर हस्तियों की सूची को बुधवार तक अंतिम रूप दे दिया जाएगा.

Advertisement

रिपोर्ट की मानें तो सूत्र ने आगे कहा,"चूंकि यह पहली बार इतने बड़े पैमाने पर हो रहा है, इसलिए कुछ तार्किक मुद्दे भी हैं, इसलिए बीसीसीआई और राज्य संघ यह सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं कि मैचों में बाधा डाले बिना कार्यक्रम सुचारू रूप से आयोजित किए जाएं."

Advertisement

पारंपरिक स्थानों के अलावा, टूर्नामेंट इस बार गुवाहाटी, विशाखापत्तनम, धर्मशाला और मुल्लांपुर में भी खेला जाएगा, जिसमें राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स ने उन्हें 'दूसरे' घरेलू स्थानों के रूप में चुना है.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल के शेड्यूल में होगा बदलाव! इन दो टीमों के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर आई बड़ी अपडेट

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने उठाए सवाल तो BCCI ने मारा 'यू-टर्न', फैमली रूल को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट

Featured Video Of The Day
Patna Road Accident: पटना में भयंकर सड़क हादसा, 16 से 17 लोगों को रौंदा
Topics mentioned in this article