IPL 2025: आईपीएल के बचे मैचों में विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता लेकर टीमें अपना रही यह तरीका

BCCI Puts Pressure On Foreign Boards: बीसीसीआई और आईपीएल टीमें 17 मई से फिर से शुरू हो रहे आईपीएल के लिये अपने खिलाड़ियों को भेजने के लिये विदेशी बोर्ड पर दबाव बना रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
BCCI: आईपीएल के नए शेड्यूल के बाद विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता फ्रेंचाइजियों की बड़ी चिंता है.

BCCI Puts Pressure On Foreign Boards To Send Players For IPL 2025: बीसीसीआई और आईपीएल टीमें 17 मई से फिर से शुरू हो रहे आईपीएल के लिये अपने खिलाड़ियों को भेजने के लिये विदेशी बोर्ड पर दबाव बना रहे हैं. हालांकि भारत- पाकिस्तान सैन्य टकराव के कारण अभी भी सुरक्षा को लेकर चिंतायें हैं. बीसीसीआई के आला अधिकारियों ने आईपीएल सीओओ हेमांग अमीन से कहा है कि वे क्रिकेट आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड से खुद बात करके सुरक्षा संबंधी चिंताओं को दूर करे.

भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के कारण नौ मई को लीग स्थगित कर दी गई थी. इसके एक दिन बाद ही हालांकि युद्धविराम की घोषणा के बाद आईपीएल की बहाली का मार्ग प्रशस्त हुआ. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा,"हम विदेशी बोर्ड से निजी तौर पर बात कर रहे हैं जबकि टीम सीधे अपने खिलाड़ियों के संपर्क में हैं. हमें उम्मीद है कि अधिकांश लौट आयेंगे."

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने भारत लौटने या नहीं लौटने का फैसला खिलाड़ियों पर छोड़ दिया है. टीम अधिकारियों ने पीटीआई को बताया कि कुछ विदेशी खिलाड़ी वापसी को लेकर अभी भी आशंकित हैं लेकिन अधिकांश के लौट आने की संभावना है. चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथ ने कहा,"संशोधित कार्यक्रम का ऐलान कल रात हुआ. हम अपने विदेशी खिलाड़ियों से संपर्क कर रहे हैं. इसके बाद ही तस्वीर साफ हो सकेगी. हमारा मैच 20 मई को है तो अभी काफी समय है."

Advertisement

पंजाब किंग्स के आस्ट्रेलियाई हरफनमौला मार्कस स्टोइनिस और जोश इंगलिस के लौटने की उम्मीद कम है हालांकि मुख्य कोच रिकी पोंटिंग उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं. आस्ट्रेलिया के जेवियर बार्टलेट, आरोन हार्डी , अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई और दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन लौट सकते हैं. चेन्नई और सनराइजर्स हैदराबाद प्लेआफ की दौड़ से बाहर हैं जबकि पंजाब प्लेआफ में पहुंच सकता है. सनराइजर्स को कप्तान पैट कमिंस और ट्रेविस हेड के लौटने की उम्मीद है.

Advertisement

बता दें, सोमवार को बीसीसीआई ने टाटा आईपीएल 2025 के शेष मुकाबलों के फिर से शुरू होने की आधिकारिक घोषणा कर दी है. नए शेड्यूल के तहत बाकी के मैच 17 मई से खेले जाएंगे. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण ब्लैकआउट की वजह से 8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच बीच में ही रोक देना पड़ा था. बाकी के मैच भी स्थगित कर दिए गए थे, जिसके बाद नए शेड्यूल का इंतजार किया जा रहा था.

Advertisement

नए शेड्यूल के अनुसार, लीग स्टेज के बाकी बचे 13 मैच देश के छह अलग-अलग स्टेडियमों में 17 से 27 मई तक आयोजित होंगे. इसमें पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अधूरा छूट गया मैच 24 मई को जयपुर में खेला जाएगा. इस बीच आने वाले दोनों रविवार को डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) होंगे. आगे के मैचों के लिए स्टेडियम तय नहीं किए गए हैं. पहला क्वालिफायर 29 मई को और एलीमिनेटर 30 मई को खेला जाएगा. दूसरा क्वालिफायर 1 जून को खेला जाएगा. इसके बाद 3 जून को आईपीएल 2025 का फाइनल होगा.

Advertisement

बीसीसीआई ने बताया कि प्लेऑफ और फाइनल मुकाबलों के स्थानों की जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी. आईपीएल मैचों की जानकारी देते हुए बीसीसीआई ने भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी और दृढ़ता को नमन किया है, जिनके प्रयासों से क्रिकेट की सुरक्षित वापसी संभव हो सकी है. बोर्ड ने राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए आईपीएल के सफल समापन का संकल्प दोहराया है.

उल्लेखनीय है कि 8 मई को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल मैच रद्द हो गया था. बताया गया था कि बिजली सप्लाई प्रभावित होने से स्टेडियम की लाइटें बंद हो गई थीं, जिसके बाद मैच रद्द कर दिया गया था. उस समय तक पहले खेलते हुए पंजाब का स्कोर 10.1 ओवर में 122/1 था.

यह भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली के नाम है टेस्ट क्रिकेट में महारिकॉर्ड, 144 सालों के इतिहास में कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया ऐसा

यह भी पढ़ें: "ऐसे खिलाड़ी सदियों में..." विराट कोहली के टेस्ट संन्यास पर योगराज सिंह ने दिया बड़ा बयान

Featured Video Of The Day
Colonel Sophia Qureshi पर विवादित बयान देकर फंसे Vijay Shah, Case दर्ज होने पर पहुंचे Supreme Court
Topics mentioned in this article