IPL 2025: 'किसी मोड़ पर यह...', इंपैक्ट प्लेयर नियमको लेकर ग्लेन फिलिप्स का बड़ा बयान

SRH vs LSG: पिछले कुछ महीनों से इंपैक्ट प्लेयर रूल की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी चर्चा है. कोई न कोई बयान दे रहा है. और अब ग्लेन फिलिल्स ने अहम बात कही है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
SRH vs LSG: ग्लेन फिलिप्स पिछले दिनों अपने तूफानी कैचों को लेकर चर्चा में रहे हैं
नई दिल्ली:

Glenn Phillips on impact player:  न्यूजीलैंड और गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स का मानना ​​है कि आईपीएल में इंपेक्ट प्लेयर नियम (Impact Player rule)  फिलहाल काम कर रहा है, लेकिन यह कभी ना कभी ऑलराउंडर के विकास में समस्याएं खड़ी कर सकता है. इस नियम पर लोगों की राय अलग-अलग है लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने इसे कम से कम 2027 के सत्र तक लागू किया है. इंपेक्ट प्लेयर के रूप में अतिरिक्त बल्लेबाज मिलने से लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को पहली ही गेंद से आक्रामक रुख अपनाने का मौका मिलता है. इसी तरह बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम ऑलराउंडर की जगह अतिरिक्त विशेषज्ञ गेंदबाज को खिला सकती है.

फिलिप्स ने कहा, ‘मैं ना तो इसके पक्ष में हूं और ना खिलाफ. यह निश्चित रूप से टीम को अलग-अलग चीजें करने की अनुमति देता है. लेकिन मुझे लगता है कि किसी स्तर पर ऑलराउंडर बाहर हो सकते हैं और इसका स्पष्ट रूप से अंतरराष्ट्रीय मैच, अंतरराष्ट्रीय टी20, अंतरराष्ट्रीय एकदिनी मुकाबले पर असर पड़ सकता है.' उन्होंने कहा, ‘तो अभी के लिए, यह क्रिकेट का एक बेहतरीन मनोरंजक ब्रांड है, लेकिन मुझे लगता है कि आईपीएल ने जो अच्छा काम किया है, वह है कि नियमों को माहौल के अनुसार बदलना.'

फिलिप्स ने कहा, ‘बेशक इंपेक्ट प्लेयर नियम इस समय काम कर रहा है, लेकिन फिर वे एक और नियम ला सकते हैं और खेल को और मनोरंजक बना सकते हैं.' पिछले सत्र में रोहित शर्मा ने कहा था कि वह इंपेक्ट प्लेयर नियम के प्रशंसक नहीं हैं, क्योंकि इससे भारतीय ऑलराउंडर के विकास में बाधा आती है. मौजूदा सत्र से पहले हार्दिक पंड्या ने कहा कि शुरुआती एकादश में उभरते हुए ऑलराउंडर को शामिल करना मुश्किल है, जब तक कि कोई उनके जैसा विशुद्ध ऑलराउंडर नहीं हो. फिलिप्स ने आईपीएल 2025 से पहले गेंद पर लार लगाने से जुड़े प्रतिबंध को हटाने का भी समर्थन किया.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘इस साल लार का इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे जाहिर तौर पर रिवर्स स्विंग को भी मदद मिलेगी. लेकिन अगर कोई अतिरिक्त बल्लेबाज खेल रहा है, तो गेंदबाजों की मदद के लिए भी कुछ होना चाहिए.' फिलिप्स ने कहा, ‘तो मुझे लगता है कि आईपीएल ने यह काफी अच्छा किया है. इसलिए जरूरी नहीं कि खिलाड़ी को प्रभावित किया जाए, बल्कि नियमों को बदला जाए ताकि इसे नया और तरोताजा रखा जा सके.'

Advertisement

अब गेंदबाज आईपीएल में गेंद को चमकाने के लिए लार का उपयोग कर सकते हैं जिससे कि कम से कम पारी के अंत में रिवर्स स्विंग हासिल करने की कोशिश की जा सके. आईपीएल से विदेशी खिलाड़ियों के आखिरी समय में हटने के लिए बीसीसीआई द्वारा लगाए गए दो साल के प्रतिबंध को फिलिप्स ने उचित ठहराया.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘उन्होंने लोगों को चेतावनी दी, अगर आप खेलने का फैसला करते हैं और फिर हट जाते हैं तो उन्हें शुरू से नियमों के बारे में पता है. अगर नियम नहीं होते तो मुझे लगता है कि यह थोड़ा कठोर होता लेकिन नियम मौजूद हैं.' ध्यान दिला दें कि हैरी ब्रूक को आईपीएल से देर से हटने के कारण मौजूदा और अगले सत्र के लिए मेगा इवेंट से प्रतिबंधित कर दिया गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: मुंबई की 146 साल पुरानी मस्जिद पर वक्फ का दावा | Mumbai News | City Center