Ajinkya Rahane Kolkata Knight Riders New Captain: डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 के लिए अजिंक्य रहाणे को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है. अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर की जगह लेंगे, जिनकी अगुवाई में फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता था. लेकिन, आईपीएल 2025 के लिए कोलकाता ने अय्यर को रिटेन नहीं किया था, जिसके बाद कोलकाता को कप्तान की जरूरत थी. कोलकाता ने नीलामी में वेंकटेश अय्यर के लिए 23.75 करोड़ खर्च किए थे, और उन्हें फ्रेंचाइजी ने रहाणे की डिप्टी बनाया है. बता दें, कोलकाता आईपीएल 2025 अभियान की शुरुआत 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ करेगी.
आईपीएल 2025 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी में किसी ने भी शुरुआती राउंड में अजिंक्य रहाणे पर बोली नहीं लगाई थी. हालांकि, एक्सीलरेटेड राउंड में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रहाणे को उनकी बेस प्राइस 1.50 करोड़ में खरीदा. रहाणे के लिए पिछला सीजन अच्छा नहीं गया था और उन्होंने 13 पारियों में 242 रन बनाए थे. लेकिन आईपीएल नीलामी में बिकने के बाद से रहाणे के प्रदर्शन में जबरदस्त बदलाव आया है.
अजिंक्य रहाणे ने हाल ही में मुंबई को सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. रहाणे ने 58.62 की औसत और 164.56 की शानदार स्ट्राइक रेट से 469 रन बनाए. वह टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.
कोलकाता का कप्तान बनने पर रहाणे ने कहा,"केकेआर का नेतृत्व करने के लिए कहा जाना सम्मान की बात है, जो आईपीएल में सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक है. मुझे लगता है कि हमारे पास एक बेहतरीन और संतुलित टीम है. मैं सभी के साथ काम करने और अपने खिताब की रक्षा करने की चुनौती स्वीकार करने के लिए उत्सुक हूं."
यह दूसरा मौका होगा, जब रहाणे कोलकाता के लिए खेलते दिखेंगे. कोलकाता ने 2022 सीजन से पहले रहाणे को खरीदा था. उस साल उन्हें केवल सात मैचों में खेलने का मौका मिला, जिसमें वे केवल 133 रन ही बना सके. अगले सीज़न, वह चेन्नई सुपर किंग्स गए, जहां उन्होंने 172.49 की स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए. इस साल चेन्नई ने खिताब जीता था और रहाणे ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान टॉप ऑर्डर के बल्ले के रूप में शानदार प्रदर्शन किया.
अजिंक्य रहाणे के पास आईपीएल में कप्तानी का अनुभव भी है. रहाणे 2008 से खेल रहे हैं. उन्होंने 2017 सीज़न में एक मैच में राइजिंग पुणे जाइंट्स का नेतृत्व किया था. इसके बाद वह अगले सीज़न में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रहे. 2019 सीज़न में, टूर्नामेंट के बीच में राजस्थान फ्रेंचाइजी ने उनकी जगह स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया था.
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा कैसे बने ओपनर? शिखर धवन ने धोनी के 'मास्टर स्ट्रोक' पर किया बड़ा खुलासा, जिससे बदली टीम इंडिया की किस्मत
यह भी पढ़ें: IND vs NZ, Champions Trophy 2025 Highlights: भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से रौंदा, वरुण चक्रवर्ती ने जड़ा 'पंजा'