IPL 2025 Captains Salary: आईपीएल 2025 की शुरुआत में अब काफी कम समय बचा है और उससे पहले फैंस के बीच कप्तानों की सैलरी चर्चा का विषय बनी हुई है. लीग के 18वां सीजन की शुरुआत 22 मार्च से ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले से होगी. आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी के बाद से पंजाब, कोलकाता, लखनऊ और दिल्ली का कप्तान कौन बनेगा, इसको लेकर चर्चा थी. कोलकाता ने जहां रहाणे को टीम की कमान सौंपी है, तो लखनऊ ने ऋषभ पंत को, दिल्ली ने अक्षर पटेल को और पंजाब ने श्रेयस अय्यर को टीम की कमान दी है. जबकि बेंगलुरु ने रजत पाटीदार को कप्तान बनाकर सबको चौंका दिया.
किस कप्तान को मिल रही कितनी सैलरी
आईपीएल 2025 में सबसे अधिक सैलरी पाने वाले कप्तान ऋषभ पंत हैं, जिन्हें 27 करोड़ की बड़ी रकम में लखनऊ सुपर जायंट्स ने खिलाड़ियों की नीलामी में खरीदा था. ऋषभ आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी बने थे. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने नीलामी में 1.5 करोड़ में खरीदा था, वो साथ कप्तानों में सबसे कम सैलरी पाने वाले खिलाड़ी हैं.
ऋषभ पंत के बाद आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे मंहगे खिलाड़ी श्रेयस अय्यर, जिन्हें पंजाब ने नीलामी में 26.75 करोड़ में खरीदा था, वो सबसे अधिक सैलरी पाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के पैट कमिंस, चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ और राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन हैं. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल और गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमान गिल इसके बाद लिस्ट में हैं. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या का नंबर अगला है. उनके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के रजत पाटीदार और लिस्ट में सबसे आखिरी में रहाणे हैं.
आईपीएल 2025 कप्तान का वेतन:
- ऋषभ पंत - लखनऊ सुपर जायंट्स- 27 करोड़.
- श्रेयस अय्यर - पंजाब किंग्स- 26.75 करोड़.
- पैट कमिंस - सनराइजर्स हैदराबाद- 18 करोड़.
- ऋतुराज गायकवाड़ - चेन्नई सुपर किंग्स - 18 करोड़.
- संजू सैमसन - राजस्थान रॉयल्स - 18 करोड़.
- अक्षर पटेल - दिल्ली कैपिटल्स - 16.5 करोड़.
- शुभमन गिल - गुजरात टाइटंस - 16.5 करोड़
- हार्दिक पंड्या - मुंबई इंडियंस - 16.35 करोड़.
- रजत पाटीदार - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 11 करोड़.
- अजिंक्य रहाणे - कोलकाता नाइट राइडर्स - 1.5 करोड़.
अय्यर करेंगे नंबर तीन पर बल्लेबाजी
चैंपियंस ट्रॉफी में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले श्रेयस अय्यर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस सत्र में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अपनी विशिष्ट छाप छोड़ना चाहते हैं. श्रेयस अभी भारत की टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन वह आईपीएल में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन करके राष्ट्रीय टीम में वापसी का मार्ग प्रशस्त करना चाहते हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले सत्र में अय्यर की कप्तानी में खिताब जीता था. अय्यर ने तब मध्यक्रम में बल्लेबाजी की थी.
अय्यर ने पंजाब किंग्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ मीडिया से बातचीत करते हुए कहा,"हम सभी जानते हैं कि आईपीएल भारतीय क्रिकेट का अभिन्न अंग है और अगर मैं टी20 में किसी एक स्थान पर खुद को स्थापित करना चाहूंगा तो वह तीसरा नंबर होगा. मेरा ध्यान इसी पर है. मैं यह नहीं कहूंगा कि हम इसको लेकर कोई योजना बना रहे हैं कि मुझे किस नंबर पर बल्लेबाजी करनी है." उन्होंने कहा,"इस बार मैं बल्लेबाजी क्रम में अपने नंबर को लेकर स्पष्ट हूं और जब तक कोच का मुझे समर्थन मिलता रहेगा मैं उस नंबर पर ध्यान केंद्रित रखूंगा."