IPL 2024 Qualifier-2 SRH vs RR: "नतीजों के बारे में..." संजू सैमसन ने हैदराबाद के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले दिया बड़ा बयान

आईपीएल 2024 का क्वालीफायर-2 मैच 24 मई को राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. वहीं राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन इस हाई-वोल्टेज मुकाबले का कोई प्रेशर नहीं लेना चाहते.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sanju Samson: संजू सैमसन ने हैदराबाद के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले कही बड़ी बात

Sanju Samson Big Statement: आईपीएल 2024 का क्वालीफायर-2 मैच 24 मई को राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. वहीं राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन इस हाई-वोल्टेज मुकाबले का कोई प्रेशर नहीं लेना चाहते. संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने टूर्नामेंट में बने रहने के लिए अहमदाबाद में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एलिमिनेटर में हराया. वहीं दूसरी ओर, कमिंस की सनराइजर्स हैदराबाद क्वालीफायर 1 में लीग चरण की अपनी लय जारी रखने में विफल रही और मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स से हार गई. अब क्वालीफायर-2 से पहले, सैमसन ने कहा कि वह कप्तानी का कोई दबाव नहीं लेना चाहते और टीम में योगदान देने के लिए 'पूरी तरह से स्वतंत्र' महसूस करना चाहते हैं.

स्टार स्पोर्ट्स के एक्स अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में सैमसन ने कहा,"मैं खुद को एक बहुत ही सक्रिय कप्तान के रूप में मानता हूं. मैं अपने अंदर बदलाव करता रहता हूं, जो नया है उसे अपनाता रहता हूं. मेरी टीम की जो जरूरत है, मैं उसे पूरा करता हूं. मैंने 50 से अधिक मैचों में राजस्थान की कप्तानी की है और अब इससे मुझे अच्छा अनुभव मिला है." संजू ने आगे कहा,"अलग-अलग खिलाड़ियों को कैसे प्रबंधित किया जाए और खेल की विभिन्न स्थितियों को कैसे समझा जाए. मैच को मैच की आखिरी गेंद पर नहीं जीता जाता है, यह विभिन्न चरणों में जीता जाता है. अब, मैं सिर्फ वास्तविक होना चाहता हूं, एक कप्तान के रूप में पूरी तरह से फ्री होकर खेलना चाहता हूं. मुझे लगता है कि हमें अपना बेस्ट देना चाहिए और नतीजों के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहिए."

Advertisement

बता दें, राजस्थान रॉयल्स ने सीजन की शुरुआत काफी अच्छी की थी. राजस्थान ने सीजन के 9 मैचों में 8  जीतकर प्लेऑफ के लिए अपनी उम्मीदों को बढ़ाया था. लेकिन इसके बाद टीम की गाड़ी जीत की पटरी से उतर गई और टीम को लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, बारिश के कारण मैच रद्द होने के चलते राजस्थान 17 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में सफल हुई. राजस्थान ने एलिमिनेटर में अपनी बीते खराब प्रदर्शन को भुलाकर एक जुट होकर प्रदर्शन किया और दूसरे क्वालीफायर में पहुंची. राजस्थान ने साल 2008 में आईपीएल का खिताब जीता था, लेकिन उसके बाद से टीम आईपीएल की ट्ऱॉफी अपने नाम नहीं कर पाई है. ऐसे में इस साल टीम के लिए काफी अच्छा मौका है, क्योंकि अगर आज राजस्थान जीत दर्ज करती है तो वह फाइनल से एक कदम दूर रह जाएगी.

Advertisement

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
Dalit Voters: क्या दलित वोटों के दबदबे की वजह से खास है बाल्मीकि जयंती?