IPL 2024 Point Table: मुंबई को हराकर भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई लखनऊ, RCB, CSK पर होगा ये असर, देखें बाकियों का हाल

IPL 2024 Point Table: मुंबई 8 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर रहकर लीग का समापन कर रही है. दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स इस जीत के साथ छठे स्थान पर आ गई है.

Advertisement
Read Time: 3 mins
I

आईपीएल 2024 के 67वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 18 रनों से हरा दिया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए मुकाबले में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस 6 विकेट खोकर 196 रन ही बना पाई और 18 रनों से मैच हार गई. यह मुंबई और लखनऊ का मौजूदा सीजन का आखिरी मुकाबला था. मुंबई इस सीजन के आखिरी मैच में भी जीत नहीं दर्ज कर पाई और हार गई. मुंबई इस सीजन की सबसे फिसड्डी टीम रही, जो पूरे सीजन पांच जीत भी हासिल नहीं कर पाई. मुंबई 8 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर रहकर लीग का समापन कर रही है.

दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स इस जीत के साथ छठे स्थान पर आ गई है. लखनऊ की इस जीत के बाद 14 अंक हो गए हैं और टीम ने जीत के साथ सीजन का अंत किया है. लखनऊ अंक तालिका में कहां पर फिनिश करेगी, इसका फैसला बेंगलुरु और चेन्नई के मैच के रिजल्ट पर निर्भर करेगा. वहीं लखनऊ इस जीत के साथ भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगी. लखनऊ का नेट रन रेट -0.667 का है. चेन्नई और दिल्ली के अभी 14-14 अंक हैं, और इन दोनों का नेट रन रेट लखनऊ से अधिक है. यानि अगर चेन्नई एक रोमांचक मैच में कम अंतर से हारती भी है तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करनी की प्रवल दावेदार होगी.

इस मैच के बाद प्लेऑफ की रेस में अब केवल दो टीमें बची है. चेन्नई और बेंगलुरु. चेन्नई और बेंगलुरु 18 मई को एक दूसरे के आमने-सामने होंगे और लखनऊ की 18 रनों की जीत से यह तय हो गया कि बेंगलुरु और चेन्नई में से कोई एक प्लेऑफ में पहुंचेगी. वहीं लखनऊ अंक तालिका में किस स्थान पर सीजन का अंत करेगी वो भी इसी मैच पर निर्भर करेगा. दूसरी तरफ अभी भी अंक तालिका में दूसरे स्थान की जंग हैदराबाद और राजस्थान के बीच चल रही है. यानि टॉप-2 अभी तक क्लीयर नहीं हुआ है.

Advertisement

बता दें, कोलकाता नाइट राइडर्स अभी 19 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. जबकि राजस्थान 16 अंकों के साथ दूसरे, हैदराबाद 15 अंकों के साथ तीसरे, चेन्नई 14 अंकों के साथ चौथे, दिल्ली 14 अंकों के साथ पांचवें, लखनऊ 14 अंकों के साथ छठे, बेंगलुरु 12 अंकों के साथ सातवें, गुजरात 12 अंकों के साथ आठवें, पंजाब 10 अंकों के साथ नौंवे और मुंबई 8 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर है. बेंगलुरु और चेन्नई के मैच के परिणाम से यह भी तय होगा कि कौन सी टीम अंक तालिका में चौथे, पांचवें, छठे और सातवें स्थान पर सीजन का समापन करेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2024: रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए खेला आखिरी मुकाबला? ऑटोग्राफ लेता नजर आया साथी खिलाड़ी

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2024 Playoffs Scenario: 3.1 ओवर...75 रन...RCB के लिए ऐसा है प्लेऑफ का गणित, चेन्नई को करना होगा ये काम

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Land Survey: बिहार में ज़मीन के सर्वे को लेके किसान क्यों परेशान हैं? | Zameen Survey ki ABCD