IPL 2024: "फ़ैंस के द्वारा इस तरह..." मुंबई इंडियंस के कोच ने बताई वजह, क्यों हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम का हुआ बुरा हाल

Mark Boucher on Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या की अगुवाई में काफी खराब प्रदर्शन किया है. मुंबई लीग स्टेज में सिर्फ चार मैच जीत पाई और अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर रही. मुंबई के आखिरी मैच के बाद टीम के मुख्य कोच ने बताया है कि आखिर टीम से गलती कहा हुई.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Mark Boucher: मुंबई इंडियंस के कोच ने बताई वजह, क्यों हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम का हुआ बुरा हाल

Mumbai Indians Head Coach Mark Boucher: मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने माना है कि हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा की जगह पर कप्तान बनाने के बाद, प्रशंसकों की आलोचना ने आईपीएल 2024 में उनकी टीम के प्रदर्शन को प्रभावित किया. शुक्रवार को मुंबई की टीम को उनके लीग स्टेज के आख़िरी मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के ख़िलाफ़ 18 रनों की हार झेलनी पड़ी. इस हार के बाद मुंबई की टीम ने अंक तालिका में 10वें और आखिरी स्थान पर इस सीज़न को समाप्त किया. रोहित शर्मा इस मैच में फिर से एक इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेले. हालांकि पहली पारी में भले ही वह मैदान पर नहीं थे लेकिन जब हार्दिक गेंदबाज़ी करने आए तो स्टेडियम में मौजूद फ़ैंस रोहित शर्मा का नारा लगाते दिखे.

दूसरी पारी के दौरान भी हाल कुछ ऐसा ही था. जब रोहित 38 गेंदों में 68 रनों की पारी खेलने के बाद वापस डगआउट जा रहे थे, तब फैंस ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनकी इस पारी के लिए उनका धन्यवाद किया लेकिन उसके बाद जैसे ही हार्दिक बल्लेबाज़ी के लिए आए तो लोगों ने उनके ख़िलाफ़ हूटिंग शुरू कर दी.

Advertisement

हार्दिक जब से मुंबई के कप्तान बने हैं, फ़ैस का यह रवैया पहले ही मैच से जारी रहा है. मुंबई के कोच मार्क बाउचर ने कहा,"फ़ैंस के द्वारा इस तरह की प्रतिक्रियाओं को सुनना अच्छा अनुभव नहीं था. मुझे हार्दिक के लिए काफ़ी बुरा लग रहा था. इस तरह के अनुभव से गुजरना कहीं से भी आसान नहीं होता है. टीम में कई ऐसी चीज़ें हैं, जिनके बारे में हमें चर्चा करनी होगी. हालांकि अभी तुरंत उन चीज़ों पर चर्चा करना सही नहीं है. अभी टीम का हर सदस्य काफ़ी भावुक और निराश है. इसी कारण से हम अभी कोई फ़ैसला नहीं लेने वाले हैं. सबसे पहले हमें यह मूल्यांकन करना है कि हमने कहां ग़लती की."

Advertisement

बाउचर ने स्वीकार किया कि इस सीज़न में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं था, लेकिन उम्मीद है कि टीम प्रबंधन अगले सीज़न से पहले कुछ "अच्छे फै़सले" करेगा. बाउचर ने कहा,"ऐसी कई चीजे़ं हैं जिनमें हमें सुधार की ज़रूरत है, चाहे वह मैदान पर हो या मैदान के बाहर. हमारे टीम प्रबंधन में कई महान खिलाड़ी मौजूद हैं. हम एक साथ बैठेंगे और इस पर चर्चा करेंगे कि कैसे इन खिलाड़ियों से उस तरह के प्रदर्शन को बाहर निकाला जाए, जिसके लिए ये सक्षम हैं. इस सीज़न में बहुत सारी ऐसी चीज़ें हो रही थीं, जिनका हिस्सा बनना कहीं से भी अच्छा अनुभव नहीं था. कुछ चीज़ें पहले किसी खिलाड़ी को प्रभावित करती हैं और फिर टीम को भी प्रभावित करती है. इस संदर्भ में हमें विचार करने की ज़रूरत है और उम्मीद है कि आगे कुछ अच्छे फै़सले किए जाएंगे ताकि मैदान के बाहर की चीज़ों पर भी ध्यान दिया जा सके."

Advertisement

हार्दिक ने इस सीज़न 13 पारियों में सिर्फ़ 18 की औसत से मात्र 216 रन बनाए. साथ ही गेंद के साथ उन्होंने 12 पारियों में 11 विकेट लिए और उनकी इकॉनमी 10.75 की रही. बाउचर ने इस बात को भी स्वीकार किया कि मैदान के बाहर जिस तरह की चीज़ें हुईं, उससे हार्दिक के प्रदर्शन पर प्रभाव पड़ा, हालांकि इस तरह की चीज़ें उन्हें एक बेहतर कप्तान बनने में मदद करेगी.

Advertisement

उन्होंने कहा,"मुझे लगता है कि अगर हार्दिक यहां होते तो वह भी अपने प्रदर्शन से निराश होते. एक कप्तान के दृष्टिकोण से मुझे लगा कि उन्होंने कुछ अच्छे मैच खेले हैं. उनके आसपास बहुत सारी चीजे़ं चल रही थीं, जो शायद उनकी योजनाओं और विचार को प्रभावित कर रही थी. कप्तान के तौर पर यह उनके लिए काफ़ी मुश्किल समय था."

बाउचर ने आगे कहा,"निश्चित रूप से हमारे ड्रेसिंग रूम में उन्हें बहुत समर्थन मिल रहा था, लेकिन एक खिलाड़ी के रूप में इससे गुजरना एक कठिन अनुभव है. मुझे लगता है कि वह जिन चीज़ों से गुजर रहे हैं, उनमें से बहुत सी चीजे़ं अनावश्यक हैं. यह निश्चित रूप से हार्दिक के लिए सीखने का एक बेहतर अवसर होगा."

यह भी पढ़ें: RCB और CSK में से कौन सी टीम पहुंचेंगी प्लेऑफ में, ब्रायन लारा ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

यह भी पढ़ें: धोनी शायद आखिरी बार...", कोहली ने RCB vs CSK मैच से पहले ऐसा कहकर फैन्स के बीच मचाई खलबली

Featured Video Of The Day
Assembly Election Results 2024 | Congress का अर्बन नक्सलवाद भारत के सामने चुनौती: PM Modi